scorecardresearch
 

चीन के डॉक्‍टरों ने मरीज के माथे पर उगा दी नाक

चीन में डॉक्‍टरों ने एक शख्‍स के माथे पर नाक उगाई है. इस शख्‍स का नाम जाओलियन है और उसकी नाक में गंभीर चोट आ गई थी, जिसके बाद उसमें इंफेक्‍शन फैल गया.

Advertisement
X
जाओलियन
जाओलियन

चीन में डॉक्‍टरों ने एक शख्‍स के माथे पर नाक उगाई है.

इस शख्‍स का नाम जाओलियन है और उसकी नाक में गंभीर चोट आ गई थी, जिसके बाद उसमें इंफेक्‍शन फैल गया.

दरअसल, 22 साल के जाओलियन का अगस्‍त 2012 में एक्सीडेंट हो गया था. नाक में आई गहरी चोट के बावजूद उन्‍होंने इलाज नहीं करवाया, नतीजतन इंफेक्‍श्‍न फैल गया. बाद में डॉक्‍टर उनकी नाक ठीक नहीं कर पाए.

यही नहीं इन्फेक्शन बढ़ता चला गया और नाक काटने की नौबत आ गई. तब डॉक्टरों ने स्टेम सेल तकनीक से नई नाक विकसित करने की सोची. और इसके लिए उन्होंने जाओलियन का माथा चुना.

डॉक्टरों ने त्वचा के ऊत्तकों यानी कि स्किन टिश्‍यू को जाओलियन के माथे पर प्लांट कर दिया. इसे डॉक्टरों ने नाक के आकार में काटा और बीच में कार्टिलेज (नरम हड्डी) लगा दी. यह हड्डी जाओलियन के शरीर से निकाली गई पसली की है.

Advertisement

डॉक्टरों का कहना है कि नई नाक अच्‍छी तरह विकसित हो चुकी है और जल्द इसे ट्रांस्प्लांट करने के लिए सर्जरी की जाएगी. यानी कि अब डॉक्टर जाओलियन की इन्फेक्टड नाक को हटाकर उसकी जगह इस नई नाक को लगा देंगे.

Advertisement
Advertisement