scorecardresearch
 

'मैं फांसी लगा रही हूं, अब भाई नशा करना छोड़ दें', परिवार से दुखी नाबालिग ने दी जान

नाबालिग ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला. इंग्लिश में लिखे हुए नोट में नाबालिग ने फांसी लगाने का कारण बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने सुसाइड कर लिया. पुलिस को नाबालिग के घर से सुसाइड नोट मिला है. जिसमें सुसाइड करने की वजह लिखी हुई है. कहा जा रहा है कि नाबालिग के भाई नशा किया करते हैं. इससे वह का फी परेशान थी. भाइयों के नशा करने की आदत से तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया. 

दरअसल, शहर के कौशांबी थाना इलाके के सेक्टर 4 में रहने वाली नाबालिग ने 9 अगस्त को सुसाइड कर लिया था. उसने यह कदम तब उठाया था जब घर पर कोई नहीं था. सूचना मिलने पर कौशांबी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. घर की जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था. पुलिस का कहना है कि नोट नाबालिग का ही लिखा हुआ है.

भाई को घर से भेजा बाहर, कर लिया सुसाइड

पुलिस के मुताबिक, 16 साल की नाबालिग अपनी मां और दो भाइयों के साथ यहां पर रहती थी. पिता का काफी साल पहले ही देहांत हो चुका है. मां घर का खर्चा चलाती थी. नाबालिग के दोनों भाई नशे के आदी हैं. मां-बेटी इस बात काफी परेशान रहती थीं. वहीं, कुछ समय पहले एक भाई जेल में बंद है. 9 अगस्त को नाबालिग ने घर पर मौजूद भाई को मोबाइल ठीक कराकर लाने के लिए घर से बाहर भेज दिया. उसकी मां काम पर गई थी. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, जब घर पर कोई नहीं थी तब नाबालिग ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जा दे दी. साथ ही मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा. इसमें नाबालिग ने लिखा है कि वह अपने भाइयों की नशा करने की आदत से काफी दुखी है. इसलिए वह सुसाइड कर रही और अब उसके भाई सुसाइड करना छोड़ दें.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी नाबालिग

सामने आया है कि नाबालिग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. उसने ज्यादा पढ़ाई लिखाई नहीं की थी लेकिन सुसाइड नोट इंग्लिश में लिखा हुआ था. साथ ही नोट में एक लड़के का नाम लिखा हुआ था. वह उसके भाई का दोस्त है. उसके लिए लिखा हुआ था कि आखिरी बार अगर वह मिलना चाहे तो उसे मिलने देना. 

पुलिस का कहना है कहना

मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी शुभम पटेल ने कहा है कि नाबालिग लड़की ने अपने भाइयों के द्वारा नशा करने की आदत से परेशान होकर सुसाइड किया है. घर से सुसाइड नोट भी मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement