scorecardresearch
 

पहले गेट पर मारा, बचने के लिए भागे तो दफ्तर में घुसकर मारा... देखें लखनऊ में ASI को तीर से मारने का Video

लखनऊ स्थित सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा में तैनात एएसआई को बाण मार कर घायल करने का सीसीटीवी सामने आ गया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि आरोपी दिनेश मुर्मू ने एएसआई को पहला बाण मुख्य गेट पर मारा. वहीं, दूसरा बाण अंदर घुसकर मारा.

Advertisement
X
लखनऊ में ASI को बाण मारने का Video आया सामने
लखनऊ में ASI को बाण मारने का Video आया सामने

लखनऊ स्थित सीबीआई दफ्तर की सुरक्षा में तैनात एएसआई को बाण मार कर घायल करने का सीसीटीवी सामने आ गया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि आरोपी दिनेश मुर्मू ने एएसआई को पहला बाण मुख्य गेट पर मारा. वहीं, जब बाण पेट में घुस गया तो एएसआई बचने के लिए अंदर भागे, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गया और अंदर घुसकर दूसरा बाण भी मार दिया. इस घटना से दफ्तर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई. हालांकि, इस दौरान मौजूद एक अन्य सुरक्षाकर्मी ने आरोपी को डंडे से पीटकर जमीन पर गिरा दिया. जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया.

एएसआई को बाण मारने वाला आरोपी 50 वर्षीय दिनेश मुर्मू बिहार का रहने वाला है. लखनऊ पुलिस लाइन से एएसआई वीरेंद्र सिंह की सीबीआई के लखनऊ दफ्तर पर सुरक्षा ड्यूटी थी. शुक्रवार को वह गेट पर सुरक्षा में तैनात थे. इसी दौरान दिनेश मुर्मू भी वहां आ पहुंचा. इस पर जब उन्होंने उससे पूछताछ की तो दिनेश मुर्मू ने झोले से धनुष बाण-निकालकर वीरेंद्र सिंह को मार दिया. जिससे वह घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ में CBI दफ्तर के गेट पर खड़ा था शख्स, सुरक्षा में तैनात जवान ने पूछा तो तीर से किया हमला

पहले भी कई मामलों में आरोपी को भेजा जा चुका है जेल

आरोपी दिनेश मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि दिनेश मुर्मू बिहार में रेलवे में नौकरी करता था, लेकिन साल 2000 में अपने आक्रामक रवैए और गुस्से की वजह से रेलवे से बर्खास्त कर दिया गया था. साल 2005 में दिल्ली पुलिस के सिपाही से मारपीट में भी वह जेल जा चुका है.

Advertisement

2015 में दिनेश मुर्मू को जौनपुर से जीआरपी ने सिपाही के साथ मारपीट के आरोप में जेल भेजा था. रेलवे में नौकरी के दौरान मुर्मू ने रेलवे ट्रैक इंस्पेक्टर की सीबीआई से 200 रुपए घूस मांगने की शिकायत की थी. जिसके बाद सीबीआई की एंट्री करप्शन टीम ने ट्रैक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement