scorecardresearch
 

'मैं मां बनने वाली हूं...' जब इशारों ही इशारों में मुस्कान ने साहिल को दी गुड न्यूज- Video

मेरठ जेल में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी में मुस्कान ने साहिल से इशारों-इशारों में बात की. बताया जा रहा है मुस्कान ने साहिल को बता दिया है  कि वह मां बनने वाली है. इस खबर के बाद दोनों भावुक हो गए और एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जताई, जिसे जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से ठुकरा दिया.

Advertisement
X
मेरठ जेल में वीसी के दौरान साहिल और मुस्कान के बीच इशारों में बातें हुईं
मेरठ जेल में वीसी के दौरान साहिल और मुस्कान के बीच इशारों में बातें हुईं

मेरठ सौरभ हत्याकांड में बंद मुस्कान और साहिल की कहानी अब भी सुर्खियों में है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी में मुस्कान ने साहिल से इशारों-इशारों में बात की. बताया जा रहा है मुस्कान ने साहिल को बता दिया है  कि वह मां बनने वाली है. इस खबर के बाद दोनों भावुक हो गए और एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जताई, जिसे जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से ठुकरा दिया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, पेशी के दौरान मुस्कान ने साहिल को देखने के बाद पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी दी. दोनों एक-दूसरे से बात करने की कोशिश करते रहे, लेकिन जेल सुरक्षा के नियमों के चलते संवाद संभव नहीं हो पाया. दोनों ने  सरकारी वकील से असंतुष्टि जताई और निजी वकील रखने की इच्छा जाहिर की. मेरठ जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों बंदियों को निजी वकील रखने की अनुमति नियमों के तहत दी जाएगी. जेल नियमों के तहत हर बंदी को अपने बचाव के लिए वकील चुनने का अधिकार है. उन्हें इस संबंध में जरूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई है.

कोर्ट ने सुनाई अगली पेशी की तारीख

मंगलवार को हुई यह दूसरी वीडियो कांफ्रेंसिंग पेशी थी. पहली पेशी के बाद से ही दोनों के मन में कई सवाल और भावनाएं थीं, लेकिन सीमित समय और कड़ी सुरक्षा के चलते खुलकर बात नहीं हो पाई. अब कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 28 अप्रैल तय की है. 

Advertisement

हो सकता है पहले से हो जानकारी 

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा कहते हैं वैसे हो सकता है साहिल को मुस्कान के गर्भवती होने की जानकारी पहले से हो क्योंकि जेल में सभी अखबार आते हैं और न्यूज चैनल भी चलता है. जेल अधिकारी के मुताबिक सभी समाचार पत्रों में यह खबर छप रही है ऐसे में हो सकता है साहिल को यह जानकारी पहले से भी हो.

मुस्कान की सेहत पर खास ध्यान

डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है. गर्भावस्था को देखते हुए उसे विशेष देखभाल दी जा रही है. डॉक्टरों की निगरानी में मुस्कान को अतिरिक्त डाइट जैसे दूध, केला, फल और आवश्यक दवाएं दी जा रही हैं. 

जेल के भीतर अलग-अलग बैरक में

19 मार्च को सौरभ हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए साहिल और मुस्कान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था, जो अब बढ़ाई जा चुकी है. दोनों मेरठ जिला जेल में बंद हैं. साहिल पुरुष बैरक में और मुस्कान महिला बैरक में है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए कोर्ट ने दोनों की पेशी ऑनलाइन कराने का आदेश दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement