scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: लखनऊ बीजेपी महानगर अध्यक्ष को धमकी, खुद को सपा नेता बताकर मांगी 5 लाख की रंगदारी

लखनऊ में बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी में पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गई और पैसे न दिए जाने पर फर्जी मामलों में फंसाने की चेतावनी दी गईय धमकी देने वाले ने खुद को सपा नेता दीप मनी यादव बताया.

Advertisement
X
लखनऊ बीजेपी अध्यक्ष को फोन पर मिली धमकी ( फोटो क्रेडिट - पेसबुक/ आनंद द्विवेदी)
लखनऊ बीजेपी अध्यक्ष को फोन पर मिली धमकी ( फोटो क्रेडिट - पेसबुक/ आनंद द्विवेदी)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी को फोन पर धमकी मिली है. उन्हें फोन पर रंगदारी और फर्जी केस में फंसाकर बदनाम करने की धमकी दी गई. फोन करने वाले ने खुद को समाजवादी पार्टी (सपा) का नेता दीप मनी यादव बताया है.

फोन करने वाले शख्स ने आनंद द्विवेदी को कहा कि पांच लाख रुपये दो नहीं तो फर्जी केस में बदनाम कर दूंगा. 

आनंद द्विवेदी के सहायक यशवेंद्र सिंह की तहरीर पर लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है.

आनंद द्विवेदी ने क्या शिकायत दर्ज करवाई?

आनंद द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक अनजान फोन नंबर से कॉल करके पांच लाख रुपये की मांग की गई और पैसे न देने पर गलत मामलों में फंसाने और मीडिया के जरिए बदनाम करके जीवन बरबाद करने की बात कही.  

उन्होंने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया. यदि समय रहते उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती है तो कोई भी अनहोनी हो सकती है.

एफआईआर में आरोपी के मोबाइल नंबर 09116224199 का जिक्र किया गया है और पुलिस से मांग की गई है कि संबंधित नंबर और व्यक्ति की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ के लग्जरी होटल से व्यापारी की ढाई लाख की घड़ी गायब, स्टाफ पर चोरी का आरोप

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement