scorecardresearch
 

लखनऊ के लग्जरी होटल से व्यापारी की ढाई लाख की घड़ी गायब, स्टाफ पर चोरी का आरोप

लखनऊ के द ग्रैंड रेडिएंट होटल से नोएडा से आए एक व्यापारी की करीब ढाई लाख रुपये की घड़ी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. व्यापारी होटल के कमरे नंबर 218 में ठहरा था. चेकआउट के वक्त घड़ी गायब मिली. व्यापारी ने होटल स्टाफ पर चोरी का आरोप लगाकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच जारी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

लखनऊ के प्रतिष्ठित द ग्रैंड रेडिएंट होटल (The Grand Radiant Hotel) से एक व्यापारी की ढाई लाख रुपये की कीमती घड़ी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. नोएडा निवासी यह व्यापारी किसी व्यावसायिक कार्य से लखनऊ गया था और होटल के कमरे नंबर 218 में ठहरा था. जब वह चेकआउट करने लगा, तो उसने पाया कि उसकी लग्जरी घड़ी कमरे से गायब है.

व्यापारी ने तुरंत होटल प्रबंधन से संपर्क किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसने कैसरबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई. व्यापारी का आरोप है कि होटल स्टाफ की लापरवाही या संलिप्तता के चलते उसकी घड़ी चोरी हुई है. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कैसरबाग थाने की टीम ने होटल पहुंचकर स्टाफ से पूछताछ शुरू की.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में मासूम से रेप का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, सब-इंस्पेक्टर के गोली से घायल हुआ दरिंदा

पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि घटना के समय कमरे और आसपास की गतिविधियों का पता लगाया जा सके. घटना के बाद व्यापारी ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है और मामले को लेकर गंभीरता जताई है. वहीं, होटल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement

फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और व्यापारी की महंगी घड़ी को लेकर कई एंगल से तहकीकात की जा रही है. यह घटना लखनऊ के बड़े होटलों में सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: रजिस्ट्री के बहाने महिला से निकाहनामे पर कराए हस्ताक्षर, पीड़िता की बहनें भी साजिश में शामिल

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement