scorecardresearch
 

क्या आप जानते हैं 1000‍ रुपये में मिल रहे हैं 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी'

अगर आपने कभी प्रधानमंत्री के साथ रहने का सपना देखा था तो समझिए कि वो सपना बस पूरा ही हो गया है. हां...लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए आपको कुछ रुपये जरूर खर्च करने होंगे.

Advertisement
X
अब 1000 रुपये में मिलेंगे मोदी
अब 1000 रुपये में मिलेंगे मोदी

अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं तो ये खबर पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान तैर जाएगी.

अगर आपने कभी प्रधानमंत्री के साथ रहने का सपना देखा था तो समझिए कि वो सपना बस पूरा ही हो गया है. हां...लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए आपको कुछ रुपये जरूर खर्च करने होंगे. 1000-1200 खर्च कीजिए और प्रधानमंत्री के साथ 24 घंटे बिताइए.

सॉफ्ट टॉयज बनाने वाली एक कंपनी टिकल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ध्यान में रखते हुए एक सॉफ्ट टॉय रेंज लॉन्च की है. प्रधानमंत्री को ध्यान में रखकर तैयार किया गया ये सॉफ्ट टॉय लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध हैं.


हालांकि ये सॉफ्ट टॉय दो से आठ साल के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. फ्ल‍िपकार्ट पर आपको 15 इंच के मोदी 958 रुपये में मिल जाएंगे.

Advertisement

वहीं अमेजन इंडिया पर इसे कुछ इस स्लोगन के साथ बेचा जा रहा है. दीजिए अपने नन्हे-मुन्ने को ये प्यारा सा सॉफ्ट टॉय. जिसे पाकर वो खुश हो जाए. इस खिलौने के साथ वो अपने कमरे में ही घंटों बिताएगा. हालांकि अमेजन पर फिलहाल के लिए ये लिंक ब्लॉक कर दिया गया है.


स्नैपडील पर भी प्रधानमंत्री मोदी का सॉफ्ट टॉय उपलब्ध है. स्नैपडील पर 40 इंच के मोदी जी की कीमत 1365 रुपये है.

Advertisement
Advertisement