अगर आप एक वर्किंग वुमन हैं तो आपको बहुत अच्छे से पता होगा कि पीरियड्स के दिनों में काम करना कैसा होता है. पीरियड्स के दिनों में लाइफ थोड़ी तो डिस्टर्ब होती है ही. खासतौर पर उन औरतों के लिए जिन्हें दर्द ज्यादा होता है. अब जरा सोचिए कि एक ओर तो आपका मूड खुद ही ठीक नहीं है, उस पर से आपको पता चले कि आपके साथी आपकी पीरियड डेट को लेकर जोड़-घटाना करते हैं तो आपको कैसा लगेगा...
ये बात आपको अजीब जरूर लग सकती है लेकिन ऐसा हुआ है. मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां एक औरत को पता चला कि उसके साथ काम करने वाले पुरुष सहकर्मी उसके पीरियड साइकिल को ट्रैक करते हैं. ताकि वो उन दिनों में उससे दूरी बना सकें.
द हेराल्ड सन में प्रकाशित इस स्टोरी के मुताबिक, ये महिला अपने लंच ब्रेक पर अपने साथ काम करने वाले पुरुषों से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा कर रही थी. तभी एक आदमी ने उससे कहा कि वो पीठ पीछे बातें करती है, इसीलिए अभी तक सिंगल है.
उस आदमी की बातें सुनने के बाद ये औरत रोने लगी. हालांकि उस आदमी ने माफी मांगी लेकिन साथ ही ये भी कह दिया कि उसके पीरियड्स चल रहे हैं न...
जब इस महिला ने ये बात सुनी तो उसने तुरंत उस आदमी से पूछा कि वो कैसे जानता है कि उसके पीरियड चल रहे हैं. इस पर उसने बताया कि वो कैलेंडर पर उसके पीरियड साइकिल को ट्रैक करते हैं. ऐसा करने की वजह देते हुए उस शख्स ने कहा कि पीरियड के दिनों में वो काफी मूडी हो जाती है और वे उससे दूर रहना चाहते हैं. इसी वजह से ऐसा करते हैं.
उस आदमी ने बताया कि पीरियड साइकिल का कैलेंडर उसने बनाया था और बाद में सभी को भेज दिया था. आपको बता दें कि ऐसे बहुत से ऐप हैं जिनकी मदद से औरतें अपने पीरियड डेज काउंट करती है. लेकिन ये मामला वाकई हैरत में डालने वाला है.