scorecardresearch
 

चेतन भगत का ट्वीट: कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहा हूं, और फिर...!

@chintit234 ने लिखा- आपकी अगली किताब के लिए सलाह दे रहा हूं- जिंदगी की सबसे बड़ी गलती. @smitashetty ने लिखा- अरे नहीं, ये स्वीकार्य नहीं है. @classybis राहुल गांधी के साथ बेहतर भारत बनाएंगे. अप्रैल फूल ! @Chandrayeech1 ने लिखा कि आपके लिखे से प्यार करती हूं... राजनीतिक चीजों में रुचि नहीं है...

Advertisement
X
शशि थरूर के साथ चेतन भगत (फाइल)
शशि थरूर के साथ चेतन भगत (फाइल)

मशहूर लेखक चेतन भगत का एक ट्वीट रविवार को चर्चा में आ गया. असल में उन्होंने ट्वीट में कहा कि वे कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने जा रहे हैं. चेतन ने लिखा- 'अब और नहीं सह सकता. देश को ठीक करने की जरूरत है. कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहा हूं. कर्नाटक कैंपेन में समर्थन करूंगा. राहुल गांधी के साथ बेहतर भारत बनाऊंगा. इस बड़े कदम के लिए आपके शुभकामनाओं की जरूरत है. डिटेल्स यहां है...'

असल में चेतन भगत ने डिटेल्स के लिए जो लिंक दिया वह वीकिपीडिया का था जिसमें यह बताया गया था कि आज अप्रैल फूल डे है. जाहिर है चेतन भगत ने कांग्रेस ज्वाइन करने की बात मजाक के लिए कही थी. लेकिन कई लोगों ने लिंक नहीं देखा और अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.

चेतन भगत को नहीं पसंद आई हाफ गर्लफ्रेंड

Advertisement

@chintit234 ने लिखा- आपकी अगली किताब के लिए सलाह दे रहा हूं- जिंदगी की सबसे बड़ी गलती. @smitashetty ने लिखा- अरे नहीं, ये स्वीकार्य नहीं है. @classybis राहुल गांधी के साथ बेहतर भारत बनाएंगे. अप्रैल फूल ! @Chandrayeech1 ने लिखा कि आपके लिखे से प्यार करती हूं... राजनीतिक चीजों में रुचि नहीं है...

वहीं, कई लोगों ने चेतन भगत के ट्वीट को पसंद भी किया और इसे सबसे बेहतर अप्रैल फूल बताया.@Pushpen16816970 ने लिखा कि गलत टीम ज्वाइन मत कीजिए. @katsboyfrnd ने लिखा कि मैंने पहले आपका लिखा पढ़ा है, आपसे ये उम्मीद नहीं थी.

Advertisement
Advertisement