scorecardresearch
 

NEWS@2PM: यहीं मिलेंगी सभी बड़ी खबरें

अपनी जमीन पर भारत का जासूसी ड्रोन मार गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा है. सूत्र बता रहे हैं कि कथित ड्रोन को पाकिस्तानी एजेंसियां ही चला रही थीं जो किसी वजह से हादसे का शिकार हो गया. वहीं मोदी सरकार के मंत्री बीरेंद्र सिंह पर हरियाणा विधानसभा का लोन न चुकाने का मामला सामने आया है. आगे पढ़िए अभी तक की सभी बड़ी खबरें.

Advertisement
X
कथित ड्रोन की तस्वीर
कथित ड्रोन की तस्वीर

अपनी जमीन पर भारत का जासूसी ड्रोन मार गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा है. सूत्र बता रहे हैं कि कथित ड्रोन को पाकिस्तानी एजेंसियां ही चला रही थीं जो किसी वजह से हादसे का शिकार हो गया. वहीं मोदी सरकार के मंत्री बीरेंद्र सिंह पर हरियाणा विधानसभा का लोन न चुकाने का मामला सामने आया है. आगे पढ़िए अभी तक की सभी बड़ी खबरें.

1. भारतीय नहीं, पाकिस्तानी था ड्रोन
अपनी जमीन पर भारत का जासूसी ड्रोन मार गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा है. सूत्र बता रहे हैं कि कथित ड्रोन को पाकिस्तानी एजेंसियां ही चला रही थीं जो किसी वजह से हादसे का शिकार हो गया. लिहाजा शर्म से बचने के लिए पाकिस्तान ने भारत पर इल्जाम मढ़ दिया. सूत्र बता रहे हैं कि तस्वीर से लगता है कि ड्रोन भारत का नहीं है और चीन में बना है. इसके बावजूद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत को तलब कर दिया है.

2. लोन के डिफॉल्टर बीरेंद्र सिंह
मोदी सरकार के मंत्री बीरेंद्र सिंह पर लोन डिफॉल्ट का आरोप लगा है. आरटीआई से खुलासा हुआ है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह हरियाणा विधानसभा के सबसे बड़े डिफॉल्टर रहे हैं. आरटीआई से पता चला है कि उन्होंने लाखों के दो लोन नहीं चुकाए. बीरेंद्र सिंह ने ये लोन घर और कार खरीदने के लिए लिए थे. ये लोन भी उन्हें बाजार भाव से बहुत कम सिर्फ 4 फीसदी के ब्याज पर मिल गए थे.

Advertisement

3. भारी बारिश और मजदूर की मौत के बाद रद्द हुआ PM का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा लगातार दूसरी बार रद्द हो गया. शुक्रवार को भारी बारिश और रैली स्थल पर मजदूर की मौत के बाद प्रधानमंत्री ने अपना दौरा रद्द कर दिया. मोदी को यहां एक रैली को संबोधित करना था, एक बिजली प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना था और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एक ट्रॉमा सेंटर की शुरुआत करनी थी.

4. फंड जुटाने के लिए कैंपेन शुरू करेगी AAP
फंड जुटाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल, जुलाई महीने के अंत तक टी-पार्टी के जरिये दिल्ली वालों से चंदा लेते नजर आएंगे. पार्टी अगस्त में तमाम राज्यों के संयोजकों को दो दिन की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली बुला रही है, जिसमें खुद अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे.

5. महिलाओं पर यौन शोषण का आरोप
आपने महिलाओं के यौन शौषण की घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन दिल्ली में महिलाओं ने एक पुरुष के यौन शोषण की कथित कोशिश की है. दिल्ली की दो लड़कियों पर एक ऑटो ड्राइवर के यौन शोषण की कोशिश का आरोप लगा है. बात यहां तक पहुंची कि इज्जत बचाने के लिए ऑटो ड्राइवर को पहली मंजिल से छलांग लगानी पड़ी, जिसकी वजह से उसकी दोनों टांगें टूट गई. आरोपियों में से एक लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरी फरार है.

Advertisement
Advertisement