scorecardresearch
 

पहली बार सामने आईं प्लूटो की अद्भुत HD तस्वीरें, दिखा बर्फीला पहाड़

प्लूटो की नई हाई डेफिनेशन (HD) तस्वीरें सामने आई हैं. नई तस्वीरों में 11 हजार फुट के बर्फीले पहाड़ देखने को मिले. नासा की ओर से जारी की गईं इन तस्वीरों में प्लूटो की भौगोलिक रूप से सक्रिय सतह दिखाई दी.

Advertisement
X
नासा ने जारी की तस्वीरें
नासा ने जारी की तस्वीरें

प्लूटो की नई हाई डेफिनेशन (HD) तस्वीरें सामने आई हैं. नई तस्वीरों में 11 हजार फुट के बर्फीले पहाड़ देखने को मिले. नासा की ओर से जारी की गईं इन तस्वीरों में प्लूटो की भौगोलिक रूप से सक्रिय सतह दिखाई दी.

प्लूटो में भौगोलिक रूप से सक्रिय सतह, बर्फ और पानी देखने को मिला. याद रहे कि प्लूटो के बेहद करीब से गुजर रहे उसके अंतरिक्ष यान न्यू होराइजंस का सफर सफल रहा था. प्लूटो से 4.7 अरब किलोमीटर की दूरी तय करके नासा के संचार तंत्र तक सिग्नल पहुंचने में करीब 4 घंटे 25 मिनट लगे थे.

Advertisement
Advertisement