scorecardresearch
 

गुस्से में महिला ने काटी रस्सी, 26वीं मंजिल के बाहर लटके 2 मजदूर, वीडियो वायरल

अपने कमरे के बाहर अचानक दो मजदूरों को देखकर महिला काफी गुस्सा हो गई. इसके बाद उसने खिड़की खोलकर रस्सी काट दी.

Advertisement
X
पूछताछ के बाद थाईलैंड की महिला ने रस्सी काटने की बात स्वीकार कर ली. (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty)
पूछताछ के बाद थाईलैंड की महिला ने रस्सी काटने की बात स्वीकार कर ली. (प्रतीकात्मक फोटो/ Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मजदूर 26वीं मंजिल के ऊपर लटक गए तो रेस्क्यू टीम को बुलाया गया
  • बाद में महिला ने रस्सी काटने की बात स्वीकार कर ली

एक ऊंची इमारत में काम करने वाले दो मजदूर उस वक्त 26वीं मंजिल के ऊपर लटक गए जब एक महिला ने उनकी रस्सी काट दी. महिला इस बात से गुस्सा थी कि उनके कमरे के सामने अचानक दो मजदूर क्यों काम करने लगे. महिला को पहले से इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि उनके फ्लैट के पास उस दिन मजदूर काम करने वाले हैं. यह घटना थाईलैंड की है.

Associated Press की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने जब रस्सी काट दी और पेंटिंग का काम करने वाले मजदूर 26वीं मंजिल के ऊपर लटक गए तो रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम के आने के बाद ही पेंटर्स नीचे आ पाए. 

पुलिस का कहना है कि महिला पर हत्या की कोशिश और प्रॉपर्टी बर्बाद करने के आरोप लगाए जा सकते हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने कमरे के बाहर अचानक दो मजदूरों को देखकर महिला काफी गुस्सा हो गई थी और फिर उसने खिड़की खोलकर रस्सी काट दी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो गया है कि जिसमें पेंटर्स 26वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट वालों से खिड़की खोलने की गुजारिश कर रहे हैं ताकि वे उतर सकें. एक मजदूर ने बताया कि वे और उनके दो साथी 32वीं मंजिल से नीचे की ओर आए थे.

Advertisement

शुरुआत में 34 साल की महिला ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार किया था, लेकिन पुलिस ने रस्सी पर मौजूद फिंगरप्रिंट की जांच की और सैंपल को डीएनए एनालिसिस के लिए भी भेजा. बाद में पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज दिखाया तो महिला ने रस्सी काटने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन हत्या की कोशिश के आरोपों से इनकार किया. 

Advertisement
Advertisement