scorecardresearch
 

12 साल के इस लड़के का नाम ABCDEF GHIJK Zuzu, वीडियो वायरल

ABCDEF GHIJK Zuzu के पिता Zulfahmi ने बताया कि बेटे के जन्म से 6 साल पहले ही उन्होंने अनोखा नाम रखने का फैसला कर लिया था.

Advertisement
X
लड़का जिसका नाम है ABCDEF GHIJK Zuzu
लड़का जिसका नाम है ABCDEF GHIJK Zuzu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैक्सीनेशन के दौरान लोगों को पता चला लड़के का अनोखा नाम
  • ABCDEF GHIJK Zuzu बोला, अपने नाम को लेकर मुझे गर्व
  • पिता ने बेटे के जन्म से 6 साल पहले ही तय कर लिया था नाम

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क जब पिछले साल पिता बने थे तो उन्होंने अपने बेटे का नाम X Æ A-12 Musk रखा था. इस नाम को काफी यूनिक बताया गया था. लेकिन अब इंडोनेशिया के एक ऐसे लड़के का पता चला है जिसका नाम भी काफी यूनिक है. ये नाम है- ABCDEF GHIJK Zuzu

इंडोनेशिया में रहने वाला यह लड़का अपने नाम की वजह से सोशल मीडिया पर फेमस हो गया है. हालांकि, ABCDEF GHIJK Zuzu नाम वाले लड़के की जानकारी लोगों को तब मिली जब स्थानीय पुलिस ने वैक्सीनेशन के लिए एक अभियान चलाया और उसमें यह लड़का शामिल हुआ.

ABCDEF GHIJK Zuzu की उम्र 12 साल है. Nusantara TV की रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीनेशन के दौरान ही अन्य छात्रों की नजर इस बच्चे के नाम पर गई. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने लड़के के टीकाकरण के स्लिप का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

शुरुआत में स्वास्थ्य अधिकारियों को लगा कि किसी ने मजाक के तौर पर यह नाम दिया है, लेकिन जब उन्होंने हॉस्पिटल आईडी कार्ड देखा तो उन्हें यकीन हुआ कि यह एक असली नाम है.

वहीं, लड़के के पिता Zulfahmi ने बताया कि बेटे के जन्म से 6 साल पहले ही उन्होंने अनोखा नाम रखने का फैसला किया था. असल में उन्हें पजल्स काफी पसंद रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने बेटे का नाम ABCDEF GHIJK Zuzu रखा. उन्होंने बताया कि आमतौर पर वे बेटे को Adef बुलाते हैं.

Advertisement

ABCDEF GHIJK Zuzu ने बताया कि शुरुआत में उसे अपने यूनिक नाम को लेकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और अन्य छात्रों ने उसे बुली भी किया. लेकिन अब वह अपने नाम को लेकर गर्व महसूस करता है. वहीं, ABCDEF GHIJK Zuzu के पिता अपने दूसरे और तीसरे बच्चे को भी अनोखा नाम, NOPQ RSTUV और XYZ देना चाहते थे. लेकिन बाद में परिवार इन नामों पर सहमत नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement