scorecardresearch
 

मां ने पैदा होते ही अपने बेबी की लगाई कीमत! 'बेचने' के लिए इंटरनेट पर डाला पोस्ट

अमेरिका में एक महिला को अपने ही बच्चे को बेचने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने अपने नवजात की सोशल मीडिया पर बोली लगाई थी.

Advertisement
X
मां ने की बच्चे को बेचने की कोशिश (फोटो - AI जेनरेटेड)
मां ने की बच्चे को बेचने की कोशिश (फोटो - AI जेनरेटेड)

एक मां के लिए उसकी जिंदगी से भी ज्यादा अहम उसका बच्चा होता है. चाहे हालात कितने भी बदतर हो जाए, मां अपने कलेजे के टुकड़े को खुद से कभी दूर नहीं कर सकती है. लेकिन, अमेरिका में ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने नवजात को बेचने की कोशिश की.

अमेरिका के टेक्सास में जुनिपर ब्रायसन नाम की एक महिला पर अपने नवजात शिशु को जन्म देने के कुछ ही घंटों बाद बेचने की कोशिश का आरोप लगाया गया है. उसने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे को गोद लेने के लिए संभावित ग्राहकों के लिए एक ऑनलाइन ग्रुप में पोस्ट किया था. 

कई लोगों ने बच्चे को लेने की जताई इच्छा
यहां कई गे कपल्स और अन्य लोगों ने बच्चे को गोद लेने की अपनी इच्छा साझा की, लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मां बदले में पैसे मांग रही है. जुनिपर ब्रायसन को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, जुनिपर ब्रायसन केवल 21 वर्ष की है. उसने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है.

बच्चे की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर की बेचने की अपील
ब्रायसन ने अपने बेटे की एक तस्वीर ली और उसे गोद लेने के लिए सोशल मीडिया पर एक अपील लिखी. उसने एक ऑनलाइन ग्रुप में पोस्ट किया. इसका कैप्शन था - जन्म देने वाली मां दत्तक माता-पिता की तलाश कर रही है.

Advertisement

गोद लेने के बदले पैसे देने की कही बात
अपने पोस्ट में, उसने बच्चे को देने के बदले में पैसे की डिमांड भी की. वह एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होने और नौकरी करने के लिए पैसे चाहती थी. ताकि उसे घर के लिए डाउन पेमेंट मिलना सके. ब्रायसन की अपील पर कुल 7 परिवारों ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई. एक परिवार 300 मील दूर से बच्चे को लेने आने वाला था. बाद में वे वापस लौट गए, क्योंकि जुनिपर ने उनसे पैसे मांगे. 

ऐसे पुलिस तक पहुंचा मामला
बाद में पता चला कि वेंडी विलियम्स नाम की एक स्थानीय महिला ब्रायसन के बच्चे को जन्म से पहले ही गोद लेना चाहती थी.वह प्रसव पीड़ा के दौरान उसे अस्पताल भी ले गई और जुनिपर के साथ रही. वह बच्चे को उसके साथ कई दिन बिताने के बाद कानूनी तौर पर अपने पास रखना चाहती थी. जब उसने ब्रायसन से इस बारे में पूछा, तो उसने विलियम्स को अस्पताल से निकलवा दिया. यह सब देखकर विलियम्स ने चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस को फोन किया और उन्हें बच्चे को बेचे जाने की जानकारी दी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement