scorecardresearch
 

'टैटू' के नाम पर टैटू आर्टिस्ट ने महिला के साथ ये क्या किया...

यूके की महिला अपने नए टैटू के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. टैटू की खास बात ये है कि उसे बनाते वक़्त टैटू आर्टिस्ट से एक बड़ी चूक हो गई . मामले में दिलचस्प ये रहा कि टैटू बनाने के बाद टैटू आर्टिस्ट भी खूब शर्मिंदा हुआ.

Advertisement
X
यूके में महिला के साथ टैटू आर्टिस्ट ने एक बड़ी चूक कर दी है
यूके में महिला के साथ टैटू आर्टिस्ट ने एक बड़ी चूक कर दी है

इंसान के जीवन में कभी न कभी ऐसा मौका जरूर आता है, जब लिया गया कोई फैसला, पछतावे का कारण बनता है. यूं तो इंसान के जीवन में पछतावे की कई वजह हो सकती हैं लेकिन सबसे ज्यादा पछतावा तब होता है जब कोई बड़े शौक से टैटू जैसा कुछ बनवाए और मामला बिगड़ जाए. सोचिये ज़रा कि कोई व्यक्ति तमाम तरह के कष्ट लेकर टैटू बनवा रहा है और टैटू आर्टिस्ट ऐसी चूक कर बैठे जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाए तो उस अवस्था में क्या होगा? जवाब के लिए हम यूके की जॉर्डन नाम की एक महिला का रुख कर सकते हैं. तमाम लोगों की तरह जॉर्डन ने भी टैटू बनवाया लेकिन टैटू के नाम पर उसके साथ जो हुआ उसने पूरे इंटरनेट को नई बहस में पड़ने का मुद्दा दे दिया है.

दरअसल जॉर्डन टैटू के रूप में 'Everything's fine' लिखवाना चाह रही थी मगर टैटू आर्टिस्ट ने स्पेलिंग में चूक कर दी और 'Everthing's fine' कर दिया. इंटरनेट पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हैं जिसमें इतनी बड़ी गलती के बाद टैटू आर्टिस्ट को एकदम भौचक्का देखा जा सकता है. वीडियो खुद जॉर्डन ने पोस्ट किया है जिसपर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

एक तरफ जहां कई लोग जॉर्डन के टैटू को सही बता रहे हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जो इस टैटू और टैटू आर्टिस्ट की आलोचना कर रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं है जब टैटू बनाते वक़्त किसी टैटू आर्टिस्ट ने गलती की है. पूर्व में भी ऐसे तमाम मौके आए हैं जब टैटू बनाने वालों ने अपने ग्राहकों के साथ कुछ का कुछ कर दिया.

Advertisement

ज्ञात हो कि अभी बीते दिनों ही रेडिट पर टैटू से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हुई थी. जिसमें एक व्यक्ति ने बताया था कि टैटू में हुई गलती के कारण उसकी शादी बस टूटते टूटते बची. इस मामले में भी मजेदार ये था कि लोगों ने अपनी समझ का परिचय देते हुए व्यक्ति पर कमेंट्स की बौछार कर दी.

बहरहाल मामला टैटू आर्टिस्ट की गलती से बना गलत टैटू है. तो हम आपसे जरूर पूछना चाहेंगे कि यदि आपके साथ ऐसा हो तो अपने गलत टैटू को देखकर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement