scorecardresearch
 

पावरफुल मैसेज देता Video हुआ वायरल, बच्चे ने कहा- रेपिस्ट होने से बचाओ

यह वीडियो जेंडर इश्यू पर लड़कों को बचाने की बात कहते हुए पॉवरफुल मैसेज देता है.

Advertisement
X
बच्चे पेरेंट्स से सही माहौल देने की मांग करते हैं.
बच्चे पेरेंट्स से सही माहौल देने की मांग करते हैं.

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चों ने कहा है कि उन्हें रेपिस्ट बनने से बचा लिया जाए. इस वीडियो का विचार उससे अलग है जिसमें अक्सर समाज में लड़कियों को बचाने की बात होती है. यह वीडियो जेंडर इश्यू पर लड़कों को बचाने की बात कहते हुए पॉवरफुल मैसेज देता है.

वीडियो में दिखाए गए बच्चे अपने पेरेंट्स से गुहार लगाते हैं कि उन्हें औरतों के खिलाफ सोचने वाले व्यक्ति बनने से बचाया जाए. उन्हें ऐसा शख्स बनने से भी बचाया जाए जो औरतों को मारता-पीटता है या उनके साथ किसी और तरह की हिंसा का समर्थन करता है.

यह वीडियो उस विचारधारा पर सख्ती से सवाल करता है जिसमें महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में उनकी खुद भी कुछ जिम्मेदारी बताई जाती है. वीडियो लड़कों को बेहतर इंसान बनाने का संदेश देती है. बच्चे पेरेंट्स से सही माहौल देने की मांग करते हैं. एक बच्चा पापा से कहता है कि वे मम्मी को अच्छी तरह से ट्रीट करें.

Advertisement

आप खुद देखें वीडियो...


 

Advertisement
Advertisement