सोशल मीडिया पर एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो अपने शर्ट में बटन की जगह ताले लगा रखा है. दरअसल शर्ट के बटन टूट जाने की वजह से उसने अपने शर्ट को ताला और सेफ्टी पिन से बंद किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चा 11 साल का है बांदा जिले के मोगारिया पूर्वा गांव का रहने वाला है. वो छठी क्लास का छात्र है और अपनी स्कूल ड्रेस में ताला लगा कर स्कूल पहुंचा. इसके बाद किसी ने उसकी फोटो क्लिक करली और ये वायरल होनी शुरू हो गई.
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले इस छात्र ने कुछ दिन पहले क्लास में उसकी शर्ट फट गई थी. खबरों के मुताबिक बच्चे का नाम शत्रुधन निषाद है और इसके पास सिर्फ एक ही शर्ट है जिसे पहन कर वो स्कूल आता है और टीचर की डांट की बाद वो अपनी फटी शर्ट को एक ताले और सेफ्टी पिन से फिक्स करके स्कूल आया.
बताया जा रहा है कि उसे ये शर्ट दो साल पहले मिली थी जिसे वो लगातार पहन रहा है . हालांकि फोटो वायरल होने के बाद जब सूबे की शिक्षा स्थिति को लेकर सवाल उठने शुरू हुए तो वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारी का बयान आया.
इस स्टेटमेंट में BSA शिवनरायण यादव ने कहा है, ‘मैने यह फोटोग्राफ देखा है जो सच नहीं है. बच्चों को फ्री बैग के साथ ताले दिए गए थे. इस फोटो में बच्चे ने जिस ताले को शर्ट में लगाया है वो उसी में से एक है. हमने सभी छात्रों को यूनिफॉर्म बांटे हैं. इस बच्चे के पिता किसान हैं जिनके पास पांच बिगहा जमीन है. ऐसा लगता है कि बच्चा मजाक कर रहा है.