scorecardresearch
 

लड़की का खुलेआम न्योता: ‘आओ मेरा रेप करो’

‘वो देखो माल जा रहा है’ अक्सर लड़कियों को ऐसे ही शब्दों और मानसिकता का सामना करना पड़ता है. उन्हें वस्तु समझा जाता है. राजधानी दिल्ली सहित पूरे देशभर से लगभग हर रोज रेप की खबरें आती रहती हैं. रेप करने वाले दरिंदे 3 महीने की मासूम को भी नहीं छोड़ते और 90 वर्षीय बुजुर्ग औरत को भी अपनी हवस का शिकार बना देते हैं. अब एक युवा लड़की खुद ही रेप का न्योता दे रही है और कह रही है ‘आओ मेरा रेप करो’.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

‘वो देखो माल जा रहा है’ अक्सर लड़कियों को ऐसे ही शब्दों और मानसिकता का सामना करना पड़ता है. उन्हें वस्तु समझा जाता है. राजधानी दिल्ली सहित पूरे देशभर से लगभग हर रोज रेप की खबरें आती रहती हैं. रेप करने वाले दरिंदे 3 महीने की मासूम को भी नहीं छोड़ते और 90 वर्षीय बुजुर्ग औरत को भी अपनी हवस का शिकार बना देते हैं. अब एक युवा लड़की खुद ही रेप का न्योता दे रही है और कह रही है ‘आओ मेरा रेप करो’.

बस में, ट्रेनों में, मेट्रो, सड़क, बाजार जहां इन दरिंदों को मौका मिलता है, महिलाओं को छेड़ने से बाज नहीं आते. छेड़छाड़ का विरोध करने पर मारपीट और रेप. इन्हें लगता है कि रेप करके वे मर्दानगी दिखा रहे हैं, लेकिन असल में ये उनकी कमजोरी है. कानून का डर तो इनके दिलों से कब का निकल चुका है और समाज की फिक्र इन्हें कभी थी ही नहीं. इसलिए महिलाओं से जोर जबरदस्ती करना ये अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं.

ऐसी ही मानसिकता रखने वाले तथाकथित मर्दों को ये लड़की रेप करने के लिए खुलेआम न्योता दे रही है. ये रेप की मानसिकता वाले पुरुषों के गाल पर इस लड़की का जोरदार तमाचा है.


Advertisement
Advertisement