पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. आरोप है कि नौंवी क्लास की लड़की के साथ दो युवकों और एक नाबालिग स्टूडेंट ने बलात्कार किया.
दुर्गापुर के कोकओवन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. युवकों को दुर्गापुर सब-डिवीजन कोर्ट में, जबकि नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया.
जानकारी के मुताबिक, लड़की शॉपिंग करने के लिए बाजार आई थी. जब वह लौट रही थी, तो दोनों आरोपियों ने उसे पानी-पुरी खाने के लिए साथ चलने को कहा. इसके बाद युवकों ने पास के कमरे पर ले जाकर लड़की को नशे वाली कुछ चीज पिला दी. आरोप है कि जब लड़की बेहोश में आई, तब तीनों ने उससे बलात्कार किया.
होश आने के बाद लड़की सुबह को अपने घर लौटी और परिवारवालों को वारदात की जानकारी दी. पीड़िता के पिता की माली हालत अच्छी नहीं है. वे दिहाड़ी कमाई के जरिए अपना घर चलाते हैं. उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.