scorecardresearch
 

कबाब खरीदने निकला था ड्राइवर, 10 करोड़ रुपये लेकर घर लौटा! जानें पूरा किस्सा

ड्राइवर ने कबाब का ऑर्डर दिया था. तभी उसका दिमाग घूमा. उसने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने उसकी किस्मत बदलकर रख दी. आज ड्राइवर 10 करोड़ से अधिक का मालिक बन गया है.

Advertisement
X
अचानक बदल गई ड्राइवर की किस्मत (सांकेतिक फोटो- Getty)
अचानक बदल गई ड्राइवर की किस्मत (सांकेतिक फोटो- Getty)

किस्मत कब चमक जाए, कहा नहीं जा सकता. अब इस बस ड्राइवर को ही देख लीजिए, जो खरीदने तो चिकन कबाब (Chicken Kebab) गया था. लेकिन लौटा 10 करोड़ रुपये का मालिक बनकर. करोड़पति बनने के बाद ड्राइवर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने बताया है कि कैसे वो इन पैसों का उपयोग अपनी और अपने परिवार की लाइफस्टाइल को सुधारने में करेगा. मामला ब्रिटेन के लीसेस्टर सिटी का है.  
  
मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 51 साल के इस बस ड्राइवर का नाम स्टीव गुडविन है. वो हाल ही में सफर के दौरान एक कबाब शॉप के बाहर रुका था. कबाब आने में समय लग रहा था तो उसने टाइम पास के लिए नजदीक की दुकान से नेशनल लॉटरी का एक टिकट खरीद लिया. बाद में पता चला कि उसकी लॉटरी लग गई है वो भी 1 मिलियन पाउंड (10 करोड़, 25 लाख रुपये) की. 

करोड़पति बनने के बाद स्टीव की आंखों में आंसू आ गए. उसने कहा- ऑर्डर देकर कबाब शॉप के बाहर खड़ा था. चाय और खाने का इंतजार कर रहा था. तभी दिमाग घूमा और पास की दुकान से लॉटरी का टिकट खरीद लिया, जिसने मेरी किस्मत पलट दी. स्टीव का कहना है कि वो इन पैसों से पहले तो एक नया घर खरीदेगा. फिर इसके बाद अपनी पार्टनर को विदेश ट्रिप पर ले जाएगा. 

बस ड्राइवर की चमकी किस्मत

बस ड्राइवर से करोड़पति बनने का सफर 

स्टीव ने बताया कि मेरी लॉटरी टिकट का नंबर 73 था. उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी राशि जीत जाऊंगा. लेकिन जब लॉटरी ऑफिस के कर्मचारियों से संपर्क किया तो हैरान रह गया. उन्होंने बताया कि इस नंबर की लॉटरी लग गई है. इस तरह स्टीव एक झटके में 10 करोड़ से अधिक का मालिक बन गया. वो भावुक हो गया और आंखों में आंसू लिए बस ड्राइव कर घर की ओर रवाना हो गया. 

Advertisement

स्टीव ने बताया कि घर पहुंचकर कबाब निकाले और खाने बैठ गया. लेकिन खुशी में खाया नहीं गया. सोचने लगा कि कैसे इन कबाब ने मुझे करोड़पति बना दिया. रात भर टिकट को तकिए के नीचे दबाकर सोया. पर नींद नहीं आई. 

स्टीव ने सबसे पहले अपनी मां को फोन कर खुशखबरी दी. लेकिन शुरू में परिवार में किसी को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ. हालांकि, बाद में सबको एहसास हो गया कि स्टीव सच बोल रहा है. फिलहाल, स्टीव अभी भी अपनी ड्राइवर की नौकरी कर रहा है. 
 

Video: ऋषिकेश की गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान मारपीट

Advertisement
Advertisement