scorecardresearch
 

युवक ने की सांड की सवारी, बीच सड़क घोड़े की तरह दौड़ाया! VIDEO VIRAL

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रात के समय युवक घोड़े की तर्ज पर सांड की सवारी कर रहा है. वह निडर होकर सांड के ऊपर बैठा है और बीच सड़क उसे दौड़ा रहा है. उसे देख सामने से आता एक स्कूटी सवार अपनी गाड़ी किनारे कर लेता है.  

Advertisement
X
सांड की सवारी का वीडियो वायरल (फोटो- ट्विटर)
सांड की सवारी का वीडियो वायरल (फोटो- ट्विटर)

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें एक युवक सांड की सवारी करता दिखाई दे रहा है. वह सांड पर बैठकर उसे घोड़े की तरह दौड़ा रहा है. जिसने भी उसका ये रूप देखा हैरान रह गया. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रात के समय युवक घोड़े की तर्ज पर सांड की सवारी कर रहा है. वह निडर होकर सांड के ऊपर बैठा है और बीच सड़क उसे दौड़ा रहा है. उसे देख सामने से आता एक स्कूटी सवार अपनी गाड़ी किनारे कर लेता है.  

कुछ दूर जाने के बाद युवक सांड को लेकर एक गली में मुड़ जाता है. इस दौरान वह जोर-जोर से जयकारे लगा रहा होता है. वहीं, सड़क पर खड़े लोग उसका वीडियो बना रहे होते हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि जिस वक्त युवक ये करतब दिखा रहा था, सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी. नहीं तो भगदड़ मच सकती थी. 

फिलहाल, उसके वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे काशी का बता रहा है तो कोई ऋषिकेश का. हालांकि, वीडियो कब और कहां का है, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है. वीडियो को कई यूजर्स ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- यमराज की सवारी. दूसरे ने कहा- ये है असली बाहुबली. तीसरे ने लिखा- ना पेट्रोल, ना डीजल, गजब की सवारी. एक और यूजर ने कहा- घोड़े की सवारी तो देखी थी लेकिन सांड की सवारी को पहली बार देखा. 


Advertisement
Advertisement