scorecardresearch
 

केरल के होटलों के मेन्यू से चिकन गायब

केरल के होटलों और रेस्तराओं के मेन्यू से चिकन के गायब हो जाने की आशंका पैदा हो गयी है.

Advertisement
X
चिकन
चिकन

केरल के होटलों और रेस्तराओं के मेन्यू से चिकन के गायब हो जाने की आशंका पैदा हो गयी है.

होटल मालिकों ने चिकन के दामों में हुये इजाफे को देखते हुये अपने ग्राहकों को चिकन नहीं परोसने का फैसला लिया है.

केरल होटल रेस्तरां संघ के अनुसार कुछ सप्ताह पहले 105 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने वाला चिकन अब 170 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गया है जिससे होटल मालिकों को समस्या आ रही है.

Advertisement
Advertisement