scorecardresearch
 

चीन: शख्स के पेट के अंदर बीयर का गिलास, डॉक्टर्स रह गए हैरान

यह गिलास शख्स के मलाशय में दिखा तो सब हैरान रह गए. इसके बाद सर्जरी की गई. डॉक्टर्स की टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी की. बिना किसी खास जटिलता के बाद शख्स के मलाशय से इसे निकाल दिया गया.

Advertisement
X
डॉक्टर्स की टीम ने सर्जरी करके निकाला गिलास
डॉक्टर्स की टीम ने सर्जरी करके निकाला गिलास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स के पेट में डॉक्टरों को एक बीयर का गिलास मिला
  • डॉक्टर्स की टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी करके निकाला
  • यह नहीं बताया गया कि बीयर का गिलास वहां कैसे पहुंचा

चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक शख्स के पेट में डॉक्टरों को एक बीयर का गिलास मिला है. इसे निकालने के लिए डॉक्टरों को सर्जरी करनी पड़ी तब जाकर यह गिलास शख्स के पेट से बाहर निकला.

दरअसल, यह मामला जिगयांग स्थित साउथवेस्ट मेडिकल कॉलेज का है, यहां हुआंग नामक शख्स जब अस्पताल में पहुंचा तो उसने दर्द की शकायत डॉक्टर्स से की. इसके बाद प्रोफेसर ली वुशेंग और उनके डॉक्टर्स की टीम को एक्स-रे के बाद 6 सेमी लंबा गिलास दिखाई दिया.

'टाइम्स नाउ' ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि करीब 5.6 सेमी व्यास का यह गिलास शख्स के मलाशय में दिखा तो सब हैरान रह गए. इसके बाद सर्जरी की गई. डॉक्टर्स की टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी की. बिना किसी खास जटिलता के बाद शख्स के मलाशय से इसे निकाल दिया गया.

रिपोर्ट में हालांकि यह नहीं बताया गया कि यह बीयर का गिलास उस शख्स के मलाशय तक कैसे पहुंच गया. फिलहाल वह शख्स डॉक्टर्स की निगरानी में है. अभी उसे कुछ दिन और अस्पताल में ही रहना पड़ सकता है. 

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों भी एक ऐसा ही मामला चीन से सामने आया था जब दिसंबर में, वेस्टर्न एंड ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन के अस्पताल में डॉक्टरों ने 60 वर्षीय व्यक्ति के मलाशय से सात इंच लंबी कांच की बोतल निकाली थी. 

ये भी पढ़ें- रोबोट ने लिखा पूरा लेख, पूछा- क्या इंसानों को मुझसे डरना चाहिए?

इस मामले में चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के डोंगगुआन के वेन ने मेडिक्स को बताया कि वह बोतल का इस्तेमाल अपनी पीठ पर खुजली करने के लिए कर रहा था जब यह अचानक उसके शरीर के अंदर घुस गया. वह व्यक्ति जब अस्पताल गया तो इसे निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

 

Advertisement
Advertisement