चेन्नई में पशु डॉक्टरों ने एक गाय का ऑपरेशन किया तो उसके पेट से निकले प्लास्टिक ने डॉक्टरों को भी चौंका दिया. यह सब तब हुआ जब गाय अपने ही पेट पर लात मारती थी.
2/6
दरअसल, तिरुमुल्लाइल की एक गाय को उसके मालिक द्वारा पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय चेन्नई में तब लाया गया, जब उसने देखा कि गाय अपने ही पेट पर लगातार लात मार रही है और उसके पेट में दर्द हो रहा था.
3/6
उस गाय के पेट में इतना प्लास्टिक भरा हुआ था कि उसके दूध उत्पादन की क्षमता भी घट गई थी. इतना ही नहीं गाय को पेशाब और गोबर करने में भी बहुत दिक्कत होती थी. गाय ने एक बछड़े को भी जन्म दिया था.
Advertisement
4/6
अस्पताल में गाय का ऑपरेशन शुरू हुआ. यह ऑपरेशन सुबह 11 बजे से लेकर शाम साढ़े 4 बजे तक चला और गाय के पेट से करीब 52 किलो प्लास्टिक निकाली गई.
5/6
चेन्नई स्थित वेटरनरी एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में हुए ऑपरेशन में डॉक्टर्स के अलावा यहां के पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स ने भी अपना योगदान दिया. डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी में सिर्फ 140 रुपए खर्च हुए हैं. यदि किसी प्राइवेट अस्पताल में सर्जरी होती तो करीब 35 हजार रुपए खर्च होते.
6/6
गाय अब खतरे से बाहर है. और गाय के मालिक को उम्मीद है कि गाय जल्द ही स्वस्थ हो जाएगी. अभी उसे दवा दी जा रही है.