scorecardresearch
 

Gully Boy चटपट का नया वीडियो वायरल, Cadbury के एड को मजेदार अंदाज में किया कॉपी

मुंबई के 10 साल के चटपट (Chatpat New Video) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. चटपट ने इस बार कैडबरी (Cadbury Chocolate) चॉकलेट के एड को कॉपी किया है.

Advertisement
X
Chatpat का एक और वीडियो हुआ वायरल
Chatpat का एक और वीडियो हुआ वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  • 10 साल के लड़के ने मचाया धमाल इस बार
  • इस बार कैडबरी के एड को किया कॉपी

टपोरी स्टाइल में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले मुंबई के 10 साल के चटपट (Chatpat Video) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. चटपट ने इस बार कैडबरी (Cadbury Chocolate) चॉकलेट के एड को कॉपी किया है. जिसमें वह कैबडरी से अनोखे अंदाज में डोनेशन देने की अपील करते हुए नजर आ रहा है. आइए जानते हैं क्या है वीडियो में... 

दरअसल, चटपट ने SOS चिल्ड्रंस विलेज इंडिया के लिए प्रमोशनल वीडियो बनाया है. इस वीडियो में 10 साल के बच्चे ने Cadbury के एड वीडियो को कॉपी किया है. ये एड वीडियो 90 के दशक के पुराने वीडियो का नया वर्जन है. वीडियो में चटपट ने कैबडरी से और अन्य लोगों से अपने ही अंदाज में एनजीओ को डोनेशन देने की अपील की है. 

वीडियो में ऐसा था चटपट का एक्सप्रेशन

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चटपट ने कैडबरी के ओरिजिनल वीडियो की तरह लड़की के एक्सप्रेशन को कॉपी किया है. कैडबरी की तरह चटपट के वीडियो की थीम भी क्रिकेट ही है. हालांकि, चटपट के वीडियो के बैकग्राउंड में कोई स्टेडियम नहीं है, बल्कि झुग्गी-झोपड़ियां हैं. दर्शक की जगह झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चे हैं. फिर भी यह वीडियो 90 के दशक की तरह ही क्रिकेट की भावना को पूरी तरह से दर्शाता है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chatpat (@chatpatkagyaan)

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर 'चटपट का ज्ञान' नाम के पेज से ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "चॉकलेट खाने के लिए अपनी गैंग वेट नहीं करती, पर सिर्फ मीठा खाके थड़ी ना भरेगा पेट. Cadbury India की पब्लिक, ये वीडियो अगर पसंद आया तो अपने SOS चिल्ड्रंस विलेज इंडिया के लोग के लिए कुछ मीठा हो जाए. कुछ स्वीट सा काम करना हो तो डोनेट करो, ताकी रहे #NoChildAlone."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chatpat (@chatpatkagyaan)

इससे पहले चटपट का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह टपोरी लैंग्वेज में ज्ञान दे रहा है. चटपट अपनी बातों का ‘चटपट का ज्ञान’ कहता है. वह इस वीडियो में 'गली बॉय' की तरह रैप करते-करते कई बड़े मुद्दे उठा रहा है. 

देखें कैडबरी का ओरिजनल वीडियो- 

 

Advertisement
Advertisement