साल 2011 में नासा ने बुध (मरकरी) ग्रह पर रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट मैसेंजर भेजा था. ईंधन खत्म होने की वजह से मैसेंजर गुरुवार-शुक्रवार रात एक बजे बुध ग्रह के धरातल से टकराएगा. मैसेंजर करीब 14,081 प्रति घंटे किलोमीटर की रफ्तार से ध्रुव ग्रह की सतह पर गिरेगा.
मैसेंजर के गिरने से ग्रह के बाहरी हिस्से को क्षति पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. जानकारों के मुताबिक, इससे करीब 52 फीट चौड़ा गड्ढा हो सकता है.
2011 में लॉन्च हुआ था मैसेंजर
मैसेंजर को 3 अगस्त, 2004 को लॉन्च किया गया था. सात
साल तक यह रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट चक्कर लगाते रहा. मिशन से जुड़े लोगों का मानना है कि मैसेंजर अभियान
सफल रहा. मैसेंजर ने सूर्य के 15 चक्कर लगाने के साथ करीब आठ अरब किमी की दूरी तय की.