scorecardresearch
 
Advertisement

विशाल जेठवा

विशाल जेठवा

विशाल जेठवा

अभिनेता विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में खुद का एक अलग मुकाम बनाया है. विशाल का जन्म 6 जुलाई 1994 को हुआ था. वे एक गुजराती परिवार से आते हैं और थाकर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं.

विशाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी, जब उन्हें सोनी टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक "भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप" में अकबर की मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिला. इसके बाद उन्होंने 2015 में "संकटमोचन महाबली हनुमान" में बाली की भूमिका अदा की. साल 2016 में उन्होंने "दिया और बाती हम" में छोटे आतंकवादी की भूमिका निभाई, और साथ ही "पेशवा बाजीराव" में नासिर की भूमिका में नजर आए. अगस्त 2017 में वे "चक्रधारी अजय कृष्ण" में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले भवेश बालचंदानी की जगह आए. इसके अतिरिक्त, वे "थपकी प्यार की" और "घटोत्कच" जैसे धारावाहिकों में भी नजर आए.

विशाल ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम "मर्दानी 2" (2019) से रखा, जिसमें उन्होंने मुख्य खलनायक की भूमिका अदा की. उनकी इस भूमिका को दर्शकों और समीक्षकों से बहुत सराहा गया.

साल 2022 में, विशाल डिज्नी+ हॉटस्टार की मेडिकल थ्रिलर सीरीज "ह्यूमन" में शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के साथ नजर आए. उसी वर्ष उन्होंने प्रसिद्ध निर्देशिका रेवती की फिल्म "सलाम वेंकी" में मुख्य भूमिका निभाई, जिसमें काजोल, राजीव खंडेलवाल, राहुल बोस और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी थे.

मई 2023 में, वे विद्यूत जामवाल की फिल्म "आईबी71" में महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए. इसके बाद उन्होंने "टाइगर 3" में हसन अली की भूमिका अदा की. दिसंबर 2024 में, अमेजन-मेक्स प्लेयर की मर्डर मिस्ट्री सीरीज "पार्टी टिल आइ डाई" में अवनीत कौर के साथ मुख्य भूमिका निभाईच

साल 2025 में, विशाल ने नीरज घायवान निर्देशित फिल्म "होमबाउंड" में अभिनय किया, जिसकी वर्ल्ड प्रीमियर 2025 कान फिल्म फेस्टिवल में हुई.

 

 

और पढ़ें

विशाल जेठवा न्यूज़

Advertisement
Advertisement