पर्व जैन दिल्ली के रहने वाले हैं. इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में ही की है. पत्रकारिता की दुनिया में इन्होंने अपनी शुरुआत aajtak.in से ही की है. इन्हें फिल्में देखना, उनके बारे में बातें करना और अलग-अलग फैन थ्योरी बनाना पसंद है. फिल्मों के साथ-साथ खेल में भी रुचि है. क्रिकेट खेलना और उसके बारे में लिखना पसंद है. खाना बनाने और संगीत सुनने का भी शौक है.