scorecardresearch
 

आमिर खान बना रहे राजा रघुवंशी मर्डर केस पर फिल्म, क्या है सच? सामने आई डिटेल्स

कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, राजा रघुवंशी की जिंदगी और मर्डर पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि नई जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर एस पी निबांवत इस फिल्म को बना रहे हैं. पिक्चर का नाम 'हनीमून इन शिलांग' रखा गया है.

Advertisement
X
सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी, आमिर खान (फोटो- फाइल फोटो और यूट्यूब)
सोनम रघुवंशी, राजा रघुवंशी, आमिर खान (फोटो- फाइल फोटो और यूट्यूब)

इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अब फिल्म बनने जा रही है. कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, राजा की जिंदगी और मर्डर पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि नई खबरों की मानें तो आमिर नहीं बल्कि एस पी निंबावत फिल्म बना रहे हैं. आमिर खान ने इन खबरों को खारिज कर दिया था.

आमिर नहीं तो कौन बना रहा फिल्म?

डायरेक्टर एस पी निबांवत के निर्देशन में राजा रघुवंशी की जिंदगी पर बनने वाली पिक्चर का नाम 'हनीमून इन शिलांग' रखा गया है. राजा के परिवार ने इस फिल्म को बनाने के लिए अपनी मंजूरी मेकर्स को दे दी है. राजा रघुवंशी के भाइयों ने मीडिया से इसे लेकर बात भी की. उन्होंने कहा, 'मर्डर केस पर बनने वाली फिल्म के लिए हमने अपनी मंजूरी दे दी है. हमें लगता है कि अगर हम अपने भाई के मर्डर की कहानी बड़े पर्दे पर नहीं लाए तो लोगों को समझ नहीं आएगा कि कौन सही था और कौन गलत.'

फिल्म को लेकर डायरेक्टर निबांवत ने भी बात की. उन्होंने कहा, 'अपनी फिल्म के जरिए हम जनता को एक मैसेज देना चाहते हैं कि ऐसे बेवफाई के मामले बंद हों.' फिलहाल डायरेक्टर ने फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स के नाम का खुलासा नहीं किया है. हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया है कि पिक्चर की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है. फिल्म का 80 प्रतिशत हिस्सा इंदौर में ही शूट किया जाएगा. जबकि बाकी 20 प्रतिशत की शूटिंग मेघालय की अलग-अलग लोकेशन पर होगी.

Advertisement

क्या है राजा रघुवंशी का मर्डर केस?

मर्डर केस की बात करें तो राजा रघुवंशी ने 11 मई को सोनम से शादी की थी. कुछ दिन ससुराल में रहने के बाद सोनम अपने मायके चली गई थी. बाद में उसने शिलांग में हनीमून का प्लान बनाया था. राजा, शिलांग जाने के लिए राजी नहीं था. हालांकि अंत में वो मान गया. टिकट और शॉपिंग के बाद दोनों हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे थे.

23 मई को सोनम ने अपनी सास से आखिरी बार फोन पर बात की थी, जिसमें उसने बताया था कि वो राजा के साथ जंगल घूम रही है. इसके बाद 2 जून को राजा का शव शिलांग के वेइसाडोंग इलाके से मिला था. उसके सिर पर गहरी चोटें थीं. सोनम वहां से फरार थी. बाद में मेघालय पुलिस ने वाराणसी के गाजीपुर जिले से सोनम को पकड़ा था. पूछताछ में सोनम ने बताया कि उसने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement