जेईई परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) भारत में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित एक इंजीनियरिंग प्रवेश मूल्यांकन है. यह दो अलग-अलग परीक्षाओं द्वारा गठित किया गया है: जेईई मेन (JEE Main) और जेईई एडवांस (JEE Advance)
संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) कुल 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों, 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों, 25 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों और 19 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) के आधार पर संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करता है. जेईई मेन और जेईई एडवांस में एक छात्र का रैंक होता है (Rank of the Students).
कुछ संस्थान हैं, जैसे भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER), भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (IIPE), राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (RGIPT), भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (IIST), और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), जो प्रवेश के आधार के रूप में जेईई एडवांस परीक्षा में प्राप्त अंकों का उपयोग करते हैं. ये संस्थान परीक्षा के बाद परामर्श सत्र (JoSAA) में भाग नहीं लेते हैं. कोई भी छात्र जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश लेता है, वह फिर से जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सकता है, लेकिन NIT, IISC, IISER, RGIPT, IIPI और IIST के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि उनके पास अलग और विशेष परामर्श सत्र हैं.
जेईई मेन 2026 दो सत्रों में आयोजित होगा. पहला जनवरी (1 से 30 जनवरी) और दूसरा अप्रैल (1 से 10 अप्रैल) के बीच. परीक्षा दो पेपरों के लिए होगी: पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग). आवेदन और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं.
इस बार जेईई मेन्स में दो परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहली परीक्षा जनवरी और दूसरी अप्रैल में होगी. जेईई मेन्स 2026 सत्र 1 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. आवेदन करने का सीधा लिंक यहां दिया गया है.
इस बार जेईई मेन्स में दो परीक्षाएं आयोजित होंगी. पहली परीक्षा जनवरी और दूसरी अप्रैल में होगी. आधिकारिक वेबसाइट पर 19 अक्टूबर को जारी किए गए एक नोटिस में यह जानकारी दी गई.
इंजीनियरिंग करने के सपने देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) जल्द ही JEE Mains 2026 के पहले सत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने वाली है. पहले सत्र की परीक्षा 21 से 30 जनवरी, 2026 तक आयोजित होगी, जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा 1 से 10 अप्रैल, 2026 तक होगी.
JEE Mains Registration 2026: NTA JEE Mains 2026 सत्र 1 के लिए पंजीकरण अक्टूबर 2025 से शुरू होंगे. जानें कहां और कैसे करें आवेदन.
JEE Main 2026 की परीक्षा दो सत्रों (जनवरी और अप्रैल) में होगी. इसके लिए आवेदन अक्टूबर 2025 से आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर शुरू होंगे.
असम राइफल्स और NIEDO की पहल से पूर्वोत्तर भारत के बच्चों को मुफ्त नीट और जेईई कोचिंग मिल रही है. कोहिमा में चल रही इस योजना से अब तक 300 से ज्यादा छात्र डॉक्टर और इंजीनियर बन चुके हैं.
JEE Advanced AAT Results 2025: जेईई एडवांस्ड आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार अब IIT (BHU) वाराणसी, IIT खड़गपुर और IIT रुड़की द्वारा प्रस्तावित B.Arch. प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई एडवांस्ड एएटी 2025 परीक्षा 5 जून 2025 को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की गई थी.
कश्मीर की तीन लड़कियां - जनीस, मलीहा और सदाफ़ ने JEE एडवांस 2025 परीक्षा पास किया है और वे IIT में पढ़ने का अपना सपना पूरा करेंगी. लेकिन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी आसान नहीं थी. परीक्षा से कुछ दिन पहले, आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर की वजह से उनकी तैयारी में काफी मुश्किलें आयी.
JEE Advanced के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें कोटा के छात्रों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कोचिंग संस्थान एलन कोटा के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की. टॉप 10 में एलन कोटा के चार छात्र शामिल हैं, जिनमें राजीव गुप्ता को पहला, सक्षम जिंदल को दूसरा, अक्षत कुमार चौरसिया को छठा और देवेश पंकज भैया को आठवां स्थान मिला है.
आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान लाइव स्टूडियो में पहुंचे जेईई-एडवांस्ड ऑल इंडिया टॉपर कोटा के राजित और सक्षम ने अपने सक्सेस का राज और अनुभव दर्शकों के साथ साझा किए.
JEE-एडवांस्ड 2025 का आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी कानपुर के अधिकारियों के अनुसार, 18 मई को आयोजित परीक्षा के पेपर 1 और 2 में कुल 1 लाख 80 हजार 422 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.
JoSAA Counselling 2025 Important Dates: JoSAA काउंसलिंग के लिए केवल वे ही उम्मीवार आवेदन कर सकते हैं जो JEE Main 2025 या JEE Advanced 2025 पास होंगे, वे ही JoSAA काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट में भाग लेने के पात्र हैं. इस साल की काउंसलिंग पांच राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें IIT और NIT+ संस्थानों के लिए एक विशेष फाइनल राउंड होगा.
JEE Mains 2025 Paper 2 Result, Toppers List Out: जेईई मेन्स पेपर 2ए में कर्नाटक के प्रथम अल्पेश प्रजापति और महाराष्ट्र के पटने नील संदेश ने 100 का परफेक्ट एनटीए स्कोर हासिल कर टॉप किया है. वहीं पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) कैटेगरी में तमिलनाडु, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है.
IIT JEE Advanced 2025 Response Sheet: JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई 2025 को पेपर I और 2 के लिए आयोजित की गई थी. पेपर I सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं IIT JEE एडवांस्ड की प्रोविजनल आंसर की 26 मई को जारी की जाएगी.
आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 18 मई को पूरे देश के 222 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहला शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगा.
IIT JEE Advanced 2025 Registration: आईआईटी कानपुर द्वारा जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को हो आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी- पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (3 घंटे) और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक (3 घंटे) तक आयोजित की जाएगी.
JEE Advanced 2025 Registration & Important Dates: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर ने जेईई एडवांस्ड का शेड्यूल जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स 23 अप्रैल 2025 सुबह 10 बजे से आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बिहार के इस गांव की प्रसिद्धि इतनी है कि दूसरे राज्यों के छात्र भी यहां रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन्स और जेईई एडवास्ड की तैयारी करते हैं और सफल होते हैं. हर साल 40 से 60 छात्र जेईई मेन्स पास करते हैं और अपने गांव का नाम रोशन करते हैं.
JEE Mains 2025 Sujit Madhav success story: बिहार के शेखपुरा निवासी सुजीत ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. परिवार को रोज खाने के लिए रोज कमाना पड़ता है. पिता चुनचुन कुमार खेती करते हैं और मां किरण देवी गृहिणी हैं. खेती से घर का अनाज जितना हो पाता है, बाकि समय मजदूरी या छोटे-मोटे काम कर परिवार का खर्च चलाना पड़ता है. घर भी आधा कच्चा आधा पक्का बना हुआ है.
JEE Mains AIR-1 Topper Omprakash Behera: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त करने वाले देशभर के विद्यार्थियों को भी शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे सभी शिक्षकों के प्रयासों को सराहा. इस अवसर पर उन्होंने जेईई मेन्स में बेहतर परिणाम रहने के लिए पूरे शहरवासियों को बधाई दी.