scorecardresearch
 
Advertisement

हक

हक

हक

'हक' (Haq) एक हिंदी-भाषा की फिल्म है, जिसका निर्देशन Suparn S. Varma ने किया है. यह फिल्म भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले Mohd. Ahmed Khan v. Shah Bano Begum (1985) से प्रेरित है. इसमें प्रमुख भूमिकाओं में यामी गौतम (Yami Gautam) और इमरान हासमी (Emraan Hashmi) शामिल हैं. फिल्म का थियेट्रिकल रिलीज 7 नवंबर 2025 को तय किया गया है.

फिल्म में यामी गौतम का किरदार ‘शाज़िया बानो’ नाम की महिला के रूप में है, जो व्यक्तिगत और सामाजिक न्याय के लिए लड़ती है. इमरान हाशमी इस फिल्म में पति और वकील की भूमिका निभाते दिखेंगे, जो उसकी जटिल स्थिति और विवाद की प्रतीक है. फिल्म मूल कहानी के साथ-साथ महिला-हक, व्यक्तिगत कानून और न्याय जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर जोर देती है.

अक्टूबर 2025 में, शहबानो बानो की बेटी Siddiqua Begum ने इस फिल्म के मेकर्स और Central Board of Film Certification (CBFC) को कानूनी नोटिस भेजा था. उनका आरोप था कि फिल्म उनकी मां के केस का उपयोग बिना अनुमति के कर रही है. 

यमी गौतम और एमरान हाशमी का नया जोड़ी और कुछ हटकर अभिनय देखने को मिलेगा. सामाजिक मुद्दों पर आधारित कहानी, जो विचार-उत्तेजक है. 

और पढ़ें

हक न्यूज़

Advertisement
Advertisement