4 NOV 2025
Photo: Instagram @vartikasinghh
इस शुक्रवार इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी के साथ इंडस्ट्री को नई हीरोइन मिलने वाली है.
Photo: Instagram @vartikasinghh
नाम है वर्तिका सिंह. मॉडलिंग की दुनिया में छाने के बाद वो बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं. वो कई पेजेंट्स में टाइटल होल्डर रही हैं.
Photo: Instagram @vartikasinghh
वर्तिका मिस यूनिवर्स इंडिया 2019 रह चुकी हैं. 2015 में फेमिना मिस इंडिया विनर रहीं. वर्तिका ने इंडिया को 68वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में रिप्रेजेंट किया था.
Photo: Instagram @vartikasinghh
क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स में उन्होंने बैचलर्स किया. फिर यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ से पब्लिक हेल्थ में डिग्री ली.
Photo: Instagram @vartikasinghh
वो किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं. वो NGO प्योर ह्यूमन्स चलाती हैं. पब्लिक हेल्थ को लेकर अवेयरनेस फैलाती हैं.
Photo: Instagram @vartikasinghh
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले वर्तिका ने म्यूजिक वीडियोज में काम किया. फैंस के बीच वो अपनी ब्यूटी और चार्म के लिए जानी जाती हैं.
Photo: Instagram @vartikasinghh
उनके इंस्टा पर 205K फॉलोअर्स हैं. रियल लाइफ में वो ग्लैमरस और फैशनेबल हैं. इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Photo: Instagram @vartikasinghh
हक जैसे प्रोजेक्ट के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखने को लेकर वर्तिका सुपर एक्साइटेड हैं. उन्हें उम्मीद है ये फिल्म लोगों के दिलों तक जरूर पहुंचेगी.
Photo: Instagram @vartikasinghh