10 Nov 2025
Photo: Instagram @yamigautam
बॉलीवुड की तरफ से एक दमदार कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'हक' आई है, जिसने ऑडियंस को थिएटर्स की तरफ जाने पर मजबूर किया है.
Photo: IMDb
इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर एक सोशल टॉपिक पर आधारित है. इसकी कहानी एक मुसलमान औरत की है, जो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए एलिमनी की मांग रखती है.
Photo: Instagram @yamigautam
फिल्म के ट्रेलर ने अपने कंटेंट के माध्यम से लोगों के बीच अच्छा बज बनाने का काम किया था. अब उसी का नतीजा बॉक्स ऑफिस पर भी दिख रहा है. फिल्म उम्मीद से अच्छा परफॉर्म कर रही है.
Photo: Instagram @yamigautam
'हक' को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता देख यामी गौतम भी बेहद खुश हैं. उन्होंने ऑडियंस का धन्यवाद किया. साथ ही उन लोगों पर भी तंज कसा, जो अपनी फिल्मों के फेक बॉक्स ऑफिस नंबर्स सोशल मीडिया पर दिखाते हैं.
Photo: Instagram @yamigautam
यामी ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'वर्ड ऑफ माउथ का पावर. कोई बेईमानी या फेक नहीं. सीधा हमारे दिल से ऑडियंस तक. ट्रेड और मीडिया के नजरिए से, मुझे बहुत पॉजिटिव महसूस हो रहा है कि वो हक को सफल देखना चाहते हैं.'
Photo: Instagram @yamigautam
'ये बहुत दुर्लभ है और मैं इस पल को हमेशा अपनी जिंदगी में याद रखना चाहूंगी.' यामी गौतम के लिए अक्सर ऐसा कहा जाता है कि वो बॉलीवुड की सबसे अंडररेटेड एक्ट्रेस हैं. उन्हें वो तारीफ नहीं मिलती, जिसकी वो हकदार हैं.
Photo: Instagram @yamigautam
ऐसे में अब उनकी फिल्म 'हक' को सफल होता देख, फैंस भी बेहद खुश हैं. बता दें कि फिल्म 'हक' ने अपने पहले वीकेंड 10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. इसका बजट करीब 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
Photo: IMDb