scorecardresearch
 
Advertisement

अंशुला कपूर

अंशुला कपूर

अंशुला कपूर

अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) निर्माता बोनी कपूर की बेटी है. उनकी मां मोना शौरी कपूर थी जिनका 2012 में निधन हो गया. अभिनेता अर्जुन कपूर उनके भाई हैं और जाह्नवी व खुशी कपूर उनकी सौतेली बहनें हैं.

अंशुला का जन्म 29 दिसंबर 1992 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने स्कूली शिक्षा जेहुहू की Ecole Mondiale से हुई है और अमेरिका की Barnard College (Columbia University) से स्नातक की है.

अंशुला ने पहली कक्षा में अपनी मां-पिता की अलगाव के बाद सामाजिक अलगाव का सामना किया. 2012 में अंशुला ने Google में AdWords प्रतिनिधि के रूप में काम शुरू किया, उसके बाद Associate Account Strategist के रूप में गुरुग्राम में कार्यरत रहीं.

फिर वह Exceed Entertainment (लाइसेंसिंग और मर्चेंडाइजिंग) और Hrithik Roshan की कंपनी HRX में ऑपरेशंस मैनेजर बनीं. वे थिएटर में भी सक्रिय रहीं, जिसमें उन्होंने The Night of January 16th, Oedipus, A Midsummer Night’s Dream आदि नाटकों में प्रमुख भूमिकाएं निभाईं.

अंशुला मानसिक स्वास्थ्य और आत्म-स्वीकृति की हिमायती हैं. 2022 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि "स्वास्थ्य केवल शरीर तक सीमित नहीं, मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है". 

अपने इंस्टाग्राम AMA में अंशुला ने बताया कि उनका आहार संयमित और पौष्टिक है.  ह नियमित व्यायाम, योग, और स्वास्थ्य-वर्धक प्राथमिकताओं की हिमायती भी हैं.

अंशुला हाल ही में करण जौहर के रियलिटी शो The Traitors India में “Innocent” प्रतिभागी के रूप में थीं. उन्होंने खेल के दौरान प्रोफेशनलिज्म और संवेदनशीलता का प्रदर्शन किया—हालांकि वह आठवें एपिसोड में ‘मोर्डर्ड’ हुईं.

अंशुला Body positivity, मानसिक स्वास्थ्य और फिल्थ्रोपी की समर्थक हैं.

और पढ़ें

अंशुला कपूर न्यूज़

Advertisement
Advertisement