16 NOV 2025
Photo: Instagram @anshulakapoor
अंशुला कपूर इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. वो मंगेतर रोहन ठक्कर संग हैप्पी मोमेंट्स स्पेंड कर रही हैं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
रोहन के बर्थडे पर अंशुला ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है और मंगेतर के लिए एक प्यार भरी पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @anshulakapoor
अंशुला ने रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में अंशुला ने रोहन संग कई अलग जगहों पर बिताए स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए हैं.
Video: Instagram @anshulakapoor
अंशुला कभी पूल में रोहन संग रोमांटिक होती दिखाई दे रही हैं, तो कभी वो रोहन को Kiss करती नजर आईं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
अंशुला और रोहन एक दूजे की बांहों में डूबे दिखे. उनकी केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं. फैंस कपल को मेड फॉर ईच अदर बता रहे हैं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
रोमांटिक वीडियो के साथ अंशुला ने कैप्शन में लिखा- आप मेरी सेफ प्लेस हो. मेरे सबसे बड़े चीयर लीडर. खाने में, जिंदगी में और हर चीज में मेरे पार्टनर हो.
Photo: Instagram @anshulakapoor
अंशुला ने पोस्ट में रोहन पर ढेर सारा प्यार भी लुटाया. मंगेतर के लिए अंशुला की पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वैसे आपको कैसी लगी दोनों की केमिस्ट्री?
Photo: Instagram @anshulakapoor