24 DEC 2025
Photo: Instagram @anshulakapoor
बोनी कपूर की लाडली बेटी अंशुला कपूर फिल्मों से दूर होकर भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
अंशुला ने अब अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक इमोशनल और रोमांटिक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर आपका दिल भी खुशी से खिल उठेगा.
Video: Instagram @anshulakapoor
अंशुला ने लेटेस्ट वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग बिताए हुए अपने खूबसूरत पल शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
अशुंला कभी पूल में रोहन संग रोमांटिक होती दिखीं, तो कभी वो बॉयफ्रेंड को Kiss करती हुई नजर आईं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
अंशुला को रोहन संग रोमांटिक कपल डांस करते हुए भी देखा जा सकता है. दोनों एक दूसरे की बांहों में सुकून के पल बिताते हुए दिखे.
Photo: Instagram @anshulakapoor
वीडियो के साथ वॉयस ओवर में अंशुला ने ये भी बताया है कि रोहन उनके हर अच्छे-बुरे वक्त में साथ देते हैं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
उन्होंने कहा कि ऐसा प्यार ढूंढिए, जिसने आपकी सूजी हुई आंखें देखी हों, रात के 2 बजे आए हुए पैनिक अटैक्स देखे हों.
Photo: Instagram @anshulakapoor
आपके मेसी हेयर, बिना मेकअप के चेहरा, मूड स्विंग्स, ओवरथिंकिंग, जेलसी देखर भी वो आपको पूरी तरह से चाहते हों.
Photo: Instagram @anshulakapoor
अंशुला ने कैप्शन में लिखा- उम्मीद करती हूं कि आपको ऐसा प्यार मिले, जो घर जैसा लगे.
Photo: Instagram @anshulakapoor
बॉयफ्रेंड रोहन के लिए अंशुला का प्यार भरा पोस्ट फैंस का दिल जीत रहा है. फैंस का कहना है कि पार्टनर हो तो ऐसा. फैंस दोनों की जोड़ी को क्यूट बता रहे हैं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
बता दें कि इसी साल अक्टूबर में अंशुला ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई की थी. वो जल्द ही रोहन की दुल्हन बनने वाली हैं.
Photo: Instagram @anshulakapoor