कपूर खानदान में आईं डबल खुशियां, गूंजेगी किलकारी-बजेगी शहनाई, मनेगा जश्न

1 OCT 2025

Photo: Instagram @anshulakapoor @sonamkapoor

वाह जी वाह...एक तरफ त्योहारों का सीजन चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर कपूर खानदान में एक साथ डबल खुशियों से दस्तक दी है. 

कपूर परिवार में जश्न

Photo: Instagram @sonamkapoor

जी हां, कपूर खानदान की दो बेटियां सोनम और अंशुला कपूर जिंदगी के नए फेज में एंट्री करने वाली हैं. पूरा परिवार इस समय जश्न में डूबा हुआ है.  

Photo: Instagram @sonamkapoor

अनिल कपूर की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर फिर से प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस 40 की उम्र में दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

Photo: Instagram @sonamkapoor

 सोनम जल्द ही अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी की ऑफिशियल अनांउसमेंट कर सकती हैं. सोनम की प्रेग्नेंसी न्यूज ने फैंस को भी खुश कर दिया है. 

Photo: Instagram @sonamkapoor

वहीं, दूसरी ओर बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने वाली हैं.

Photo: Instagram @anshulakapoor

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, अंशुला 2 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई करेंगी. सगाई का फंक्शन इंटीमेट होगा. दोनों के परिवारवाले और करीबी लोग ही शामिल होंगे. 

Photo: Instagram @anshulakapoor

रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि अंशुला की सगाई के मौके पर कपूर खानदान ने एक खास पूजा का आयोजन किया है.

Photo: Instagram @anshulakapoor

ये भी बताया गया है कि अंशुला की शादी इस साल दिसंबर में प्लान की गई है. हालांकि, अंशुला की सगाई और शादी को लेकर कपूर परिवार ने कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है. मगर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ गई है. 

Photo: Instagram @anshulakapoor