05 Oct 2025
Photo: Instagram @boney.kapoor
बॉलीवुड के कपूर खानदान में इन दिनों खुशी का माहौल है. प्रोड्यूसर बोनी कपूर की लाडली बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
Photo: Instagram @arjunkapoor
2 अक्टूबर के दिन अंशुला ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई रचाई थी. उनकी एंगेजमेंट सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
अंशुला के भाई अर्जुन इस मौके पर इमोशनल होते नजर आए थे. उन्होंने अपनी प्यारी बहन के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट भी लिखा था.
Photo: Instagram @arjunkapoor
अब लाडली अंशुला के लिए पापा बोनी कपूर का भी पोस्ट सामने आ चुका है जिसमें वो इमोशनल होते नजर आए हैं. प्रोड्यूसर ने अपनी बेटी की नई जिंदगी के लिए खुशी जताई है.
Photo: Instagram @boney.kapoor
बोनी कपूर ने लिखा, 'मेरी प्यारी बेटी ने मेरे लिए एक प्यारा सा दामाद खोज निकाला है. लव यू मेरा बच्चा, मेरा सारा आशीर्वाद और खुशियां तुम दोनों के साथ हैं.'
Photo: Instagram @boney.kapoor
अंशुला ने भी पापा बोनी के साथ एक दिल छूने वाला वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो उनके साथ डांस कर रही हैं. इस दौरान पिता-बेटी का प्यार साफ झलकता नजर आया.
Video: Instagram @anshulakapoor
अंशुला ने अपने पिता के लिए लिखा, 'पापा के साथ मेरा पहला डांस. उनके द्वारा घुमाए जाने से मुझे फिर एक बच्ची जैसा महसूस हुआ. बेशक ये उस रात का सबसे खास पल है. लव यू डैड.'
Photo: Instagram @anshulakapoor
बात करें अंशुला की शादी की, तो खबर है कि वो रोहन ठक्कर संग दिसंबर के महीने में शादी रचाएंगी. हालांकि अभी डेट्स ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई हैं. अंशुला को उनके बॉयफ्रेंड ने न्यूयॉर्क में प्रपोज किया था.
Photo: Instagram @anshulakapoor