कपूर खानदान की बेटी बनेगी दुल्हन, अर्जुन ने जीजा को लगाया टीका, बोनी ने दामाद को दिया आशीर्वाद

4 OCT 2025

Photo: Instagram @anshulakapoor

कपूर खानदान में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. बोनी कपूर की लाडली बेटी अंशुला कपूर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

कपूर परिवार में जश्न

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला ने 2 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयप्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई की. अंशुला की सगाई में पूरा कपूर खानदान एक साथ एक छत के नीचे जश्न मनाता दिखा. 

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला ने अपनी सगाई से कुछ खास फोटोज इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. बैंगनी कलर के लहंगा चोली में अंशुला सुपर स्टनिंग लग रही हैं. उनका रॉयल लुक देखने लायक है. 

Photo: Instagram @anshulakapoor

रोका-सगाई की तस्वीरों में अंशुला अपने मंगेतर संग रोमांटिक होती नजर आईं. दोनों एक दूजे के बांहों में मेड फॉर ईच अदर लगे. उनकी केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. 

Photo: Instagram @anshulakapoor

एक तस्वीर में बोनी कपूर अपनी बेटी अंशुला और दामाद रोहन को आशीर्वाद देते दिखे. बोनी कपूर ने अंशुला संग डांस भी किया. 

Photo: Instagram @anshulakapoor

जश्न की एक तस्वीर में अर्जुन कपूर अपने होने वाले जीजा रोहन को टीका लगाते नजर आए. जीजा संग अर्जुन का बॉन्ड भी फैंस को पसंद आ रहा है. 

Photo: Instagram @anshulakapoor

जाह्नवी और खुशी कपूर ने भी अपने होने वाले जीजा रोहन संग खास पोज दिए. जाह्नवी और खुशी भी अंशुला की सगाई में खुशी से झूमती दिखीं. 

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला फंक्शन में अपनी मां को याद कर इमोशनल भी होती नजर आईं. ऐसे में भाई अर्जुन बहन को संभालते दिखे. 

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला की सगाई-रोका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस उन्हें ढेर सारी बधाई और प्यार दे रहे हैं. अब हर किसी को अंशुला और रोहन की शादी का इंतजार है. 

Photo: Instagram @anshulakapoor