शादी से पहले अंशुला को सताई मां की याद, सगाई में हुईं इमोशनल, कहा- आपको फील किया...

6 OCT 2025

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला कपूर ने 2 अक्टूबर को अपने लव ऑफ लाइफ रोहन ठक्कर से सगाई की. इस खास दिन उन्होंने मां मोना को बेहद मिस किया.

अंशुला की हुई सगाई

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला ने मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उस दिन उन्होंने सगाई में आए सभी लोगों की मुस्कान में मां को फील किया था.

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला ने वीडियो में बताया कि उनकी मां सही कहती थीं फेयरीटेल सच होती हैं. उनकी गोरधाना सेरेमनी इसका सबूत थी. जबसे रोहन ने उन्हें प्रपोज किया था उन्हें मां की कमी ज्यादा खलने लगी थी.

Photo: Instagram @anshulakapoor

इसलिए अपने इस खास दिन वो मां को अपने करीब रखना चाहती थीं. अंशुला ने अपनी सगाई के दिन को मां और रोहन संग रिश्ते को डेडिकेट किया.

Photo: Instagram @anshulakapoor

घर की डेकोरेशन, खाने, फैमिली फोटोज से लेकर रोहन की लिखी चिट्ठियां, मिठाइयां... हर चीज में अंशुला के रोहन और मां संग रिश्ते की छाप थी.

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला ने मां से हमेशा उनके साथ रहने को कहा. अंशुला ने सगाई के दिन मां की फोटो को अपने बगल वाली चेयर पर रखा, ताकि वो उन्हें अपने पास महसूस करे.

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला ने कैप्शन में लिखा- मां उस रात हर जगह प्यार ही प्यार था. आप वहां पर हमारे साथ मौजूद थीं. हर उस कोने में जहां सुकून था. हमेशा मेरा सुकून, मेरी मां.

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला की इस पोस्ट पर फैंस ने प्यार लुटाया है. मां के लिए उनके जज्बातों ने फैंस की भी आंखें नम कर दी हैं. अर्जुन भी मां को याद कर इमोशनल हुए थे.

Photo: Instagram @anshulakapoor