2 अक्टूबर को अर्जुन कपूर की बहन अंशुला की इंटीमेट एंगेजमेंट सेरेमनी हुई. उन्होंने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई की.
Photo: Instagram @anshulakapoor
इस फंक्शन को लो-अफेयर रखा गया. बस परिवार के लोग और करीबी फ्रेंड्स ने एंगेजमेंट पार्टी अटेंड की. सबने अंशुला-रोहन को ढेर सारा प्यार और बधाई दी.
Photo: Instagram @anshulakapoor
बहन अंशुला के इस खास दिन का हिस्सा सोनम कपूर भी बनीं. प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सोनम की झलक देख फैंस खुश हो गए हैं.
Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
एक्ट्रेस ने यहां अंशुला के घर के बाहर पैप्स को इग्नोर किया. वो सीधे अपनी कार से उतरीं और बिना पोज दिए फंक्शन में चली गई थीं.
Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
बहन के फंक्शन में सोनम ने महफिल लूटी. वो स्टाइलिश लगीं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपने लुक की फोटोज को पोस्ट किया है. तस्वीरों में वो कैंडिड पोज देती दिखीं.
Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
ब्राउन इंडो-वेस्टर्न लॉन स्कर्ट, टॉप और ब्लेजर में सोनम नजर आईं. अपने लुक को एक्ट्रेस ने मैचिंग ईयरिंग्स, नेकपीस के अलावा स्लीक हाईबन और ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
सोनम के लुक के अलावा उनके क्लासी एलिफेंट शेप बैग ने सबका ध्यान खींचा. एक्ट्रेस ने स्लिंग हैंडबैग कैरी किया हुआ है जो एलिफेंट शेप में बना है. ये दिखने में काफी क्यूट है.
Photo: Instagram @Sonam A Kapoor
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने बहन अंशुला को सगाई की बधाई दी है. वो कैप्शन में लिखती हैं- अपनी बहन अंशुला की सगाई के लिए तैयार हूं. चलो सेलिब्रेशन शुरू करते हैं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
बात करें अंशुला-रोहन की तो, उनके दिसंबर में शादी करने की खबरें हैं. कपूर खानदान में इस वक्त जश्न का मौहाल है. अंशुला की शादी के लिए पापा बोनी कपूर बेहद एक्साइटेड हैं.
Photo: Instagram @anshulakapoor