16 NOV 2025
Photo: Instagram @anshulakapoor
इंतजार खत्म हुआ. हम लौट आए हैं आपके लिए हफ्तेभर की वायरल तस्वीरें लेकर...आइए देखते हैं इस बार किन सितारों की फोटोज ने सुर्खियां बटोरीं.
Photo: Instagram @priyankachopra
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने देसी लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. एक्ट्रेस ने क्रीम कलर के लहंगा-चोली में अपने कुछ स्टनिंग फोटोज शेयर किए हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक को हैवी नेकलेस, मांग टीका और ईयररिंग पहनकर कंप्लीट किया. माथे पर बिंदी और ग्लॉसी लिपस्टिक में एक्ट्रेस गॉर्जियस लगीं.
Photo: Instagram @priyankachopra
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में मुन्नी का किरदार निभाकर फेमस हुईं हर्षाली मल्होत्रा बड़े होकर काफी ज्यादा बदल गई हैं.
Photo: Instagram @papscentral
हाल ही में एक इवेंट में वो ग्लैमरस लुक में दिखाई दीं. हर्षाली के ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान किया.
Photo: Instagram @papscentral
अंशुला कपूर ने अपने मंगेतर रोहन ठक्कर संग कई रोमांटिक मोमेंट्स शेयर किए हैं. वो रोहन संग पूल में चिल करती नजर आईं. किसी तस्वीर में वो रोहन को Kiss करती दिखीं.
Photo: Instagram @anshulakapoor
सलमान खान ने हाल ही में अपने 'दबंग टूर' से खास फोटो शेयर की. वो परफॉर्मेंस से पहले बैक स्टेज स्ट्रेचिंग करते दिखे.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
एक्ट्रेस निया शर्मा ने बिकिनी में अपनी सुपर सिजलिंग फोटो शेयर की. हालांकि, फोटो में उनकी सिर्फ बैक साइड ही दिख रही है.
Photo: Instagram @niasharma90