दुल्हन बनेंगी अंशुला कपूर, बॉयफ्रेंड संग इस दिन करेंगी सगाई, परिवार ने रखी खास पूजा

1 OCT 2025

Photo: Instagram @anshulakapoor

फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. उन्हें लेकर गुडन्यूज सामने आई है.

दुल्हन बनेंगी अंशुला

Photo: Instagram @anshulakapoor

जानकारी के मुताबिक, वो जल्द अपने लव ऑफ लाइफ रोहन ठक्कर से सगाई करने वाली हैं. अंशुला की एंगेजमेंट डेट 2 अक्टूबर बताई जा रही है.

Photo: Instagram @anshulakapoor

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी है. बताया है कि सगाई की सेरेमनी लो-प्रोफाइल रखी जाएगी.

Photo: Instagram @anshulakapoor

सूत्र का कहना है- 2 अक्टूबर को रोहन-अंशुला सगाई करेंगे. एक खास पूजा प्लान की गई है. इंटीमेट इवेंट होगा, बस करीबी दोस्त और परिवार के लोग मौजूद होंगे.

Photo: Instagram @anshulakapoor

फंक्शन में बोनी कपूर, अर्जुन, खुशी और जाह्नवी के अलावा बाकी परिवारवाले शामिल होंगे. फैंस ये न्यूज सुनकर खुशी से झूम उठे हैं.

Photo: Instagram @anshulakapoor

दिसबंर में अंशुला की शादी शेड्यूल बताई जा रही है. कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. अंशुला को रोहन ने इसी साल जुलाई में प्रपोज किया था.

Photo: Instagram @anshulakapoor

दोनों ने इस दौरान एक दूसरे को रिंग भी पहनाई थी. अंशुला-रोहन बेस्ट फ्रेंड हैं. 2022 से वे एक दूसरे के साथ हर सुख-दुख में बने हुए हैं.

Photo: Instagram @anshulakapoor

अंशुला-रोहन की शादी को लेकर पापा बोनी कपूर अपनी खुशी कई इंटरव्यूज में जाहिर कर चुके हैं. ये शादी 2025 का बड़ा हाईलाइट होने वाली है.

Photo: Instagram @anshulakapoor