scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Corona: वैक्सीन सेंटर ढूंढने में मिलेगी मदद, FB सरकार के साथ मिल कर बना रहा है टूल
Facebook ने शुक्रवार को कहा वो भारत सरकार के साथ पार्टनरशिप करके वैक्सीन फाइंडर टूल अपेन मोबाइल ऐप के लिए जारी करेगा. इससे वैक्सीन लगवाने में मदद मिलेगी. इससे पहले कंपनी ने कोरोना की स्थिति को देखते हुए 10 मिलियन डॉलर ग्रांट देने की बात भी कही थी.

दुनियाभर में YouTube पर सबसे ज्यादा देखे गए हैं ये 5 वीडियोज, क्या आपने देखा?
वीडियोज देखने के लिए आमतौर पर लोगों की सबसे पहली पसंद YouTube रहती है. गाने सुनने हों, फिल्में देखने हों, न्यूज जानना हो या फिर कोई टिप्स. लगभग हर तरह के वीडियोज देखने के लिए लोग यूट्यूब का ही रूख करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे गए वीडियोज कौन से हैं. अगर नहीं जानते तो चलिए हम आपको यहां टॉप 5 वीडियोज के बारे में बताते हैं.

Advertisement

Corona: पल्स ऑक्सीमीटर खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
मार्केट में तीन तरह के ऑक्सीमीटर उपलब्ध है. इसमें फिंगरटिप पल्स ऑक्सीमीटर, हेंडहेल्ड ऑक्सीमीटर और fetal पल्स ऑक्सीमीटर शामिल हैं. घर के लिए ज्यादातर लोग फिंगरटिप ऑक्सीमीटर को लेते हैं. इससे आसानी से ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक किया जा सकता है. बाकी के दो ऑक्सीमीटर का यूज ज्यादातर हॉस्पिटल में ही होता है.

WhatsApp पर ये गेम्स आप फ्रेंड्स और फैमिली के साथ खेल सकते हैं
स्मार्टफोन या पीसी पर मौजूद मल्टीप्लेयर गेम्स कभी भी रियल वर्ल्ड गेम्स की जगह नहीं ले सकते हैं. रियल वर्ल्ड गेम्स मतलब वैसे गेम्स जो हमलोग दोस्तों के साथ खेला करते थे. इसमें अंताक्षरी, फ्रेंड टैग जैसे पॉपुलर गेम्स शामिल हैं. ये गेम्स WhatsApp और दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर खेले जा सकते हैं.

PUBG Mobile की कंपनी ने कोरोना काल में बढ़ाया मदद का हाथ, 1.5 करोड़ रुपये किए डोनेट
PUBG Mobile पब्लिशर Krafton ने 1.5 करोड़ रुपये PM CARES फंड में डोनेट किया है. इस फंड को पिछले साल COVID-19 में सहायता के उद्देश्य से पैसे जमा करने के लिए बनाया गया था. इस फंड में कई कंपनियां डोनेट कर चुकी है. अब इसमें PUBG Mobile पब्लिशर Krafton ने 1.5 करोड़ रुपये का फंड दिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement