scorecardresearch
 

काफी कमाल का है ये Smart Rain Coat! बारिश में अपने आप हो जाता है बॉडी पर फिट, बोलने से हो जाता है काम

Smart Rain Coat: बारिश के मौसम में अगर आप अपने लिए एक परफैक्ट रेनकोट की तलाश कर रहे हैं तो Smart Rain Coat आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. बारिश शुरू होते ही ये अपने आप बॉडी पर फिट हो जाता है. स्मार्ट रेन कोट स्मार्टफोन ऐप से कनेक्ट होता है.

Advertisement
X
Smart Rain Coat
Smart Rain Coat

भारत में अभी बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में कई जगहों पर भारी बारिश भी हो रही है. इस वजह से कई बार रास्ते में जाते वक्त अचानक बारिश हो जाती है. इससे बचने के लिए आर रेनकोट की मदद ले सकते हैं. हालांकि, अब Smart Rain Coat भी आ चुके हैं. 

Smart Rain Coat की खासियत

Smart Rain Coat की खासियत होती है कि रास्ते में अगर अचानक से बारिश शुरू हो जाए तो ये अपने आप बॉडी पर फिट हो जाता है. स्मार्ट रेन कोट स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है. इसे आप कमांड देकर कंट्रोल कर सकते हैं. 

आपको मोबाइल ऐप के जरिए इसको कमांड दे सकते हैं. कमांड मिलते ही रेन कोट अपने आप शरीर में फिट हो जाएगा. हालांकि, अभी इसे भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया है. इस स्मार्ट रेनकोट को अभी चीन में पेश किया गया है. 

रिपोर्ट के अनुसार, चीनी बाजार में इसकी जमकर बिक्री हो रही है. इसको लोग काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. यहां पर आपको इस स्मार्ट रेन की खासियत बता रहे हैं. जैसा की पहले बताया गया इसे अभी चीन में पेश किया गया है. 

Advertisement

वहां पर इसे Robotics Rain Coat नाम से जाना जाता है. इसे आफको बस शरीर पर फिट करके घूमने निकल जाना है. जैसे ही बारिश शुरू होती है ये अपने आप शरीर में फिट हो जाता है. इसको पुरुषों के अलावा बच्चे और महिलाओं के लिए भी पेश किया गया है. बच्चों के रेन कोट में स्पेस भी दिया गया है. 

Smart Rain Coat की कीमत

Smart Rain Coat की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत बजट में ही रखी गई है. यानी इसे अफोर्डेबल रेंज में पेश किया गया है. भारतीय रुपये में इसकी कीमत 500 रुपये लेकर 1000 रुपये है. लेकिन, अगर कंपनी इसे भारत में लाती है तो टैक्स और दूसरी चीजों को जोड़ दें तो ये थोड़ी महंगी हो सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement