scorecardresearch
 

Twitter से होगी पराग अग्रवाल की छुट्टी? Elon Musk की एंट्री पर यूजर्स कर रहे बातें

Elon Musk Twitter: एलॉन मस्क की एंट्री के बाद क्या Twitter में कोई बड़ा उलट फेर हो सकता है? इस बात की ओर ट्विटर यूजर्स इशारा कर रहे हैं. एलॉन मस्क को ट्विटर बोर्ड में शामिल किए जाने की घोषणा के बाद इस तरह की बातें हो रही हैं.

Advertisement
X
Elon Musk Parag Agarwal
Elon Musk Parag Agarwal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Elon Musk की ट्विटर में एंट्री पर यूजर्स शेयर कर रहे मीम
  • क्या Twitter CEO पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी?
  • एलॉन मस्क इस वक्त कंपनी के सबसे बड़े स्टेक होल्डर हैं

एलॉन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के 9.2 पैसिव स्टेक खरीद लिए हैं. इस खरीदी के बाद वह कंपनी के सबसे बड़े स्टेक होल्डर बन गए हैं. इतना ही नहीं उनकी एंट्री कंपनी के बोर्ड में भी हो गई है. यानी वह ट्विटर के बोर्ड मेंबर्स में शामिल होंगे.

ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने इसकी जानकारी शेयर दी है. उन्होंने बताया कि एलॉन मस्क को ट्विटर बोर्ड में शामिल किया जा रहा है. वहीं मस्क ने भी ट्विटर के दूसरे बोर्ड मेंबर्स और पराग अग्रवाल से साथ मिलकर काम करने की बात कही है. जैक डोर्सी ने भी कहा है कि पराग और एलॉन एक अच्छी टीम बनेंगे, लेकिन कई ट्विटर यूजर्स इसे अलग तरह से ले रहे हैं. 

हालांकि, एलॉन मस्क की बात पर लोगों का भरोसा नहीं दिख रहा है. पराग अग्रवाल के ट्वीट पर कई वेरिफाई यूजर्स लगातार रिप्लाई कर रहे हैं. रिप्लाई ही नहीं यूजर्स कई तरह के मीम्स भी शेयर कर रहे हैं, जो पराग और मस्क के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की ओर इशारा कर रहे हैं. फिलहाल इन्हें सिर्फ मीम या हिंट्स ही समझा जाए तो बेहतर है, क्योंकि इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है. 

Advertisement

ट्विटर पर ही कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि एलॉन मस्क की ट्विटर में एंट्री के बाद पराग अग्रवाल को डिसिजन मेकिंग में थोड़ी मुश्किल आ सकती है. इसके पीछे वजह ये दी जा रही है कि मस्क के पास सबसे बड़ा स्टेक है और बोर्ड में भी शामिल हो रहे हैं, ऐसे में डिसिजन मेकिंग में भी उनकी भुमिका अहम हो सकती है. 

इसका एक उदाहरण एडिट बटन को भी ले सकते हैं. कई साल से मांग हो रही है कि ट्विटर में एडिट बटन दिया जाए, लेकिन अब मस्क की एंट्री होते ही ट्विटर पर पोल शुरू किया गया और अब ट्विटर पर एडिट बटन तय है. इतना ही नहीं, कई लोग ये भी कह रहे हैं कि अब ट्विटर पर पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनल्ड ट्रंप की भी वापसी हो सकती है. 

पराग अग्रवाल ने क्या कहा?

Twitter CEO पराग अग्रवाल ने 5 अप्रैल को ट्वीट कर कहा, 'मैं यह बताते हुए उत्साहित हूं कि हम एलॉन मस्क को अपने बोर्ड में शामिल कर रहे हैं. वह एक पैशनेट बिलीवर और इंटेंस आलोचक दोनों हैं. हम ट्विटर के बोर्डरूम में ऐसे ही किसी को चाहते हैं, जो हमें लॉन्ग टर्म में मजबूत बनाए.' उनके इस ट्वीट पर कई तरह से रिप्लाई हैं. 

Advertisement

यूजर्स शेयर कर रहें मीम्स

ट्विटर यूजर @hollis4congress ने एक मीम शेयर किया है, जिसमें एलॉन मस्क बोर्ड मेंबर्स से ट्विटर को बेहतर बनाने पर चर्चा कर रहे हैं. इस मीम में दूसरे बोर्ड मेंबर्स के साथ पराग अग्रवाल भी जवाब देते हैं और उनका जवाब मस्क को पसंद नहीं आता है. इसके बाद वह उन्हें मीटिंग के बाहर कर देते हैं. 

वहीं The Block के वीपी Larry Cermak (@lawmaster) ने भी एक मीम शेयर किया है, जिसमें एलॉन मस्क के अपॉइंटमेंट की बात कहते हुए पराग अग्रवाल अंदर से रोते हुए नजर आ रहे हैं. एक अन्य यूजर ने भी पराग और मस्क को लेकर मीम शेयर किया है, जिसमें एलॉन मस्क पराग अग्रवाल को ट्विटर से बाहर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तरह के तमाम मीम ले सोशल मीडिया इस वक्त भरा हुआ है, जो इस ओर इशारा करता है कि सब कुछ ठीक नहीं है.

Advertisement
Advertisement