scorecardresearch
 

जल्दी करें! Battlegrounds Mobile India में फ्री Royale Pass लेने का मौका, ये है तरीका

Battlegrounds Mobile India (BGMI) में आप Royale Pass 8 फ्री में जीत सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. जानिए क्या है प्रोसेस

Advertisement
X
BGMI
BGMI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BGMI प्लेयर्स के पास बढ़िया मौका
  • Royale Pass 8 जीतने का मौका

Battlegrounds Mobile India (BGMI) के मेकर Krafton ने हाल ही में esports रोडमैप 2022 की घोषणा की थी. इसमें चार टूर्नामेंट शामिल हैं. इसमें कंपनी ने  BGMI प्लेयर्स के लिए 6 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की है. 

Battlegrounds Mobile India ने प्लेयर्स के लिए Royale Pass 8 जारी किया था. अब गेम डेवलपर्स इसे फ्री में लेने का मौका दे रहे हैं. इसके लिए आपको केवल Scavenger हंट में भाग लेना है और आपके गेम इन्वेंटरी में Royal Pass 8 दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- Battlegrounds Mobile India के Esports टूर्नामेंट की घोषणा, 6 करोड़ रुपये है इनाम की राशि

इसका मतलब आपको Royal Pass के लिए पैसे नहीं खर्च करने होंगे. जो BGMI प्लेयर्स इसके लिए काफी दिन इंतजार कर रहे हैं उनके पास अब काफी बढ़िया मौका है. आपको बता दें कि ये ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है. 

BGMI Royal Pass 8 के लिए एंट्री 23 फरवरी को शुरू होगी. इसमें केवल 20 लकी विनर को पास दिया जाएगा. BGMI Royal Pass 8 को लेने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. इसके लिए आपको सबसे पहले BGMI के इंस्टाग्राम पेज @battlegroundsmobilein_official को फॉलो करना होगा. 

Advertisement

इसके बाद नए फीचर्ड मैप Santorini में RPM8 लोगो देखें. इसके बाद स्क्रीनशॉट ले लें. इसे हाइलाइट कर दें और इंस्टाग्राम पर BGMI के ऑफिशियल हैंडल को टैग करते हुए पोस्ट कर दें. इसके अलावा आप इसके फॉर्म को Instagram बायो से भर दें. इसके अलावा आप इस फॉर्म को यहां पर क्लिक करके भी भर सकते हैं.


 

Advertisement
Advertisement