scorecardresearch
 

सोनी लेकर आ रहा है धांसू फीचर्स वाला Xperia Z1 f Mini

सोनी जल्‍द ही अपना एक नया हैंडसेट Xperia Z1 f Mini लांच करने जा रहा है. इसके पहले सोनी Xperia Z1 भारत में लांच कर चुका है.

Advertisement
X
Xperia Z1 f
Xperia Z1 f

सोनी जल्‍द ही अपना एक नया हैंडसेट Xperia Z1 f Mini लांच करने जा रहा है. इसके पहले सोनी Xperia Z1 भारत में लांच कर चुका है.

इंटरनेट पर आई खबरों के अनुसार सोनी जो अपना नया फोन लेकर आ रहा है उसका मॉडल नंबर Xperia Z1 f SO-02f  है. लीक्‍ड तस्‍वीरों से पता चलता है इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि सोनी के किसी और हैंडसेट में नहीं है.

इस फोन की कुछ खास बातें
- इस फोन में क्‍वैड कोर 2.2GHz स्‍नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर और 20.7 मेगापिक्सल्स का कैमरा लगा हुआ है. इसका मतलब हुआ कि इस फोन का परफॉर्मेंस भी Xperia Z1, LG G2 और Samsung Note3 जैसा होगा. यही नहीं यह Z1 की तुलना में पतला है.

- Xperia Z1 f को जिन रंगों में उतारा जा रहा है उसे देख कर लगता है कि यह फोन कम से कम रंगों के मामले में नोकिया और एप्‍पल बुक से प्रेरित है. इसे गहरे पिंक, पीले, सफेद और काले रंग में उतारा जा रहा है.

Advertisement

- यह फोन एंड्रॉयड 4.2.2 है और इसमें 2जीबी रैम प्रोसेसर लगा हुआ है. यानी स्‍पीड और डिस्‍प्‍ले सभी मामालों में Xperia Z1 f एक स्‍मार्ट फोन की तरह है.

-बाजार में मिनी फोन तो पहले ही उतारे जा चुके हैं लेकिन मिनी हाइएंड फोंस अभी बाजार में नहीं उतारे गए हैं. Xperia Z1 f Mini के आने के बाद ग्राहकों के लिए एक नया विकल्‍प मैजूद होगा. एचटीसी और सैमसंग ने भी बाजार में मिनी फोन उतारे हैं लकिन आमतौर पर ये ट्रे़डिशनल फोन हैं और इन्‍हें स्‍मार्ट फोन की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता.

इसके कुछ फीचर्स
-4.3 इंच का डिस्प्ले

-16 जीबी इंटरनल स्टोरेज

- 2300mAh की बैटरी

- आईपी55/आईपी58 सर्टिफाइड

- लेंस, f/2.0 और 1/2.3

Advertisement
Advertisement