दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन के एक अध्ययन के अनुसार जेनरेशन जेड यानी 1994 के बाद पैदा हुए लगभग 30 लाख बच्चे 3जी सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं. शहरों में बच्चे टीवी देखने से ज्यादा समय मोबाइल फोन पर बिताते हैं.
3 करोड़ बच्चों के पास मोबाइल
एरिक्सन इंडिया के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'शहरी जेनरेशन जेड के 6.9 करोड़ में से लगभग तीन करोड़ बच्चों के पास मोबाइल फोन हैं और 30 लाख अपने मोबाइल पर ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते हैं.'
7 फीसदी बच्चों के पास स्मार्टफोन
अध्ययन में पाया गया कि 7 प्रतिशत जेनरेशन जेड बच्चों के पास स्मार्टफोन हैं. इनमें से 20 प्रतिशत बच्चे ऐसे हैं, जो 11 साल से भी कम आयु में स्मार्टफोन रखते हैं.