scorecardresearch
 

जरूर जानें फेसबुक मैसेंजर के इन 2 खास फीचर्स के बारे में....

फेसबुक मैसेंजर में दो गजब के फीचर्स हैं. क्या आपको है इनकी जानकारी...

Advertisement
X
फेसबुक मैसेंजर
फेसबुक मैसेंजर

इस बात में कोई शक नहीं कि भारत में फेसबुक मैसेंजर के मुकाबले व्हाट्सएप के यूजर ज्यादा हैं. फिर भी फेसबुक मैसेंजर एप का एक अलग ही क्रेज है. इस क्रेज के बावजूद आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें इसके सभी फीचर्स की जानकारी नहीं है.

बता दें कि व्हाट्सएप की तरह ही फेसबुक मैसेंजर एप में भी दूसरे यूजर के नोटिफिकेशन को ‘म्यूट’(बंद) कर सकते हैं.

कैसे करें म्यूट
जैसे व्हाट्सएप पर किसी को आठ घंटे से लेकर 1 साल तक म्यूट करने का ऑप्शन होता है. ठीक वैसा ही आप फेसबुक मैसेंजर में भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने मैसेंजर को खोलें. जिसके नोटिफिकेशन को म्यूट करना चाहते हैं, उस व्यक्ति की चैट बॉक्स में जाएं. चैट बॉक्स में ऊपर दाईं ओर 'ऑप्शन' पर क्लिक करें और वहां म्यूट कंवर्सेशन का ऑप्शन चुनें.

Advertisement

जानें किन एप्स को आपको फेसबुक से हटा देना चाहिए...

फेसबुक मैसेंजर का वेब वर्जन
व्हाट्सएप की तरह फेसबुक मैसेंजर का भी वेब वर्जन उपलब्ध है. इससे आप मैसेंजर के फीचर का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या टैब में कर सकते हैं. मैसेंजर वेब में लॉगइन करने के लिए पहले www.messenger.com को ब्राउजर के सर्च बार में टाइप करें. इसमें लॉगइन करने के लिए आपको अपने फेसबुक लॉगइन नेम या मोबाइल नंबर को डालना होगा, पासवर्ड वही रहेगा जिससे आप अपना अकाउंट लॉगइन करते हैं.

Advertisement
Advertisement